ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने से एक कदम दूर ऋषि सुनक, अंतिम चरण में मुकाबला लिज ट्रस से

दुनिया
भाषा
Updated Jul 20, 2022 | 21:46 IST

भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने ब्रिटेनके प्रधानमंत्री पद की रेस में आखिरी चरण में पहुंच गए है। देश का नेतृत्व संभालने के लिए उनका मुकाबला विदेश मंत्री लिज ट्रस से होगा।

Rishi Sunak, one step away from becoming the Prime Minister of Britain, will compete with Liz Truss in the final stage
प्रधानमंत्री पद के आखिरी रेस में ऋषि सुनक का मुकाबला लिज ट्रस से  |  तस्वीर साभार: ANI

लंदन : ऋषि सुनक ने बुधवार को बोरिस जॉनसन की जगह लेने की दौड़ के अंतिम चरण में जगह बना ली और अब पार्टी तथा प्रधानमंत्री के रूप में देश का नेतृत्व संभालने के लिए उनका मुकाबला विदेश मंत्री लिज ट्रस से होगा। सुनक ने टोरी सांसदों के पांचवें और अंतिम दौर के मतदान में 137 मतों से जीत हासिल की, जबकि दूसरे स्थान पर रहीं ट्रस को 113 सांसदों का समर्थन मिला। वहीं, व्यापार मंत्री पेनी मोर्डौंट 105 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं और वह प्रधानमंत्री पद की दौड़ से बाहर हो गईं।

ब्रिटेन के 42 वर्षीय पूर्व वित्त मंत्री सुनक अब तक मतदान के हर दौर में शीर्ष पर रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को मिले अपने 118 मतों में 19 मत और जोड़े तथा अंतिम प्रदर्शन में जगह बनाने के लिए 120 सांसदों के समर्थन के आंकड़े को आराम से पार कर लिया। सुनक और ट्रस अब बीबीसी पर सोमवार को होने वाली लाइव टेलीविज़न डिबेट में अपनी पहली आमने-सामने की भिड़ंत के लिए तैयार हैं।

अगली खबर