पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अपने दिए बयानों व कैमरे के सामने अजीब-गरीब हरकते करने के लिए जाने जाते रहे है अब उनका नया विडियो उज्बेक शहर समरकंद से आय़ा है जंहा उन्होने अपनी ऐसी इंटरनेशनल फजीहत कराई कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन को भी हंसने पर मजबूर कर दिया अब जमकर यह विडियो सोशल मीडिया मे वायरल हो रहा है
पाक पीएम मांगते दिखे मदद
हुआ कुछ यूं कि जब बैठक मे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से के साथ पाकिस्तान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ कान मे ट्रांसलेटर इयरफोन को लगा रहे थे तो वो उनसे लग नही पा रहा था वह काफी असहज दिखे आखिर में उन्होंने मदद मांगते हुए कहा कि 'क्या कोई मेरी मदद करेगा' तब अचानक पाकिस्तान प्रतिनिधिमंडल से एक शख्स आकर पाकिस्तान पीएम शहबाज के कान मे ट्रांसलेटर इयरफोन लगाने मे मदद करता है पर फौरन बाद वह ट्रांसलेटर इयरफोन फिर कान से गिर गया इस बार पुतिन जो इस घटना को देख रहे थे वो अपने आप को रोक नही पाए और उनकी हंसी निकल गई
पुतिन ने फिर की मदद
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यह सब देख खुद को रोक नही पाए और अचानक हंस पड़े पर पाकिस्तान पीएम की यूं मीडिया के सामने हो रही है फजीहत को देखते हुए उन्होने मे कान मे ट्रांसलेटर इयरफोन को लगाने का सही तरीका बताया तब जाकर कंही ट्रांसलेटर लग पाया और मीटिंग की शुरूआत हुई
पाकिस्तान विपक्ष ने भी ले लिए मजे
इमरान खान सरकार में मंत्री रहीं शिरीन मजारी ने विडियो को ट्वीट कर पाकिस्तान प्रधानमंत्री पर निशाना साधा और कहा “यह क्राइम मिनिस्टर पाकिस्तान के लिए लगातार शर्मसार करने वाले है। यहां तक कि राष्ट्रपति पुतिन को भी अंततः इस अनाड़ी व्यक्ति पर हंसना पड़ा। दयनीय। साजिशकर्ता यही चाहते थे? एक ऐसे राजनेता के लिए जो न केवल एक झूठा है बल्कि पीएम के पद पर रहते हुए एक माफी के बराबर है