...क्यों लिंग नहीं देखता प्यार! मर्दों के बीच यहां सेक्स अब नहीं अपराध, PM बोले- उम्मीद है लोगों को राहत मिलेगी

दुनिया
आईएएनएस
Updated Aug 22, 2022 | 14:41 IST

प्रधानमंत्री ने कहा कि कानून को निरस्त करने से "हमारे सामाजिक मानदंडों में भारी बदलाव नहीं होगा" और उनकी सरकार "विवाह की संस्था को बनाए रखने और सुरक्षित रखने" के लिए काम करती रहेगी।

singapore, transgenders, international news
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।  |  तस्वीर साभार: AP, File Image
मुख्य बातें
  • "सरकार औपनिवेशिक युग के कानून को खत्म करने के लिए तैयार"
  • वार्षिक राष्ट्रीय दिवस रैली में भाषण के दौरान बोले पीएम- धारा 377ए को निरस्त करेंगे
  • बोले पीएम- पुरुषों के बीच सेक्स को अपराध की श्रेणी से बाहर कर देंगे

सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने कहा कि सिंगापुर की सरकार औपनिवेशिक युग के उस कानून को खत्म करने के लिए तैयार है, जो पुरुषों के बीच सहमति से यौन संबंध को अपराध मानता है। ली ने रविवार को वार्षिक राष्ट्रीय दिवस रैली में अपने भाषण के दौरान कहा, "सरकार धारा 377ए को निरस्त करेगी और पुरुषों के बीच सेक्स को अपराध की श्रेणी से बाहर कर देगी।"

वह बोले, "मेरा मानना है कि यह करना सही है और कुछ ऐसा है जिसे अब अधिकांश सिंगापुरवासी स्वीकार करेंगे। यह कानून को वर्तमान सामाजिक रीति-रिवाजों के अनुरूप लाएगा और मुझे आशा है कि समलैंगिक सिंगापुरियों को कुछ राहत मिलेगी।"

डीपीए समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, सिंगापुर की धारा 377ए पुरुषों के बीच "घोर अभद्रता" के कृत्यों को बड़े पैमाने पर रूढ़िवादी शहर-राज्य में दो साल तक की कारावास की सजा देती है। कानून को शायद ही कभी लागू किया गया है, हालांकि यह औपनिवेशिक शासन के दौरान अंग्रेजों द्वारा लागू किए जाने के लंबे समय बाद तक कानून की किताबों पर बना हुआ है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कानून को निरस्त करने से "हमारे सामाजिक मानदंडों में भारी बदलाव नहीं होगा" और उनकी सरकार "विवाह की संस्था को बनाए रखने और सुरक्षित रखने" के लिए काम करती रहेगी। ली ने कहा, "कानून के तहत, सिंगापुर में केवल एक पुरुष और एक महिला के बीच विवाह को मान्यता दी जाती है। सरकार का विवाह की परिभाषा बदलने का कोई इरादा नहीं है।" 

प्रीमियर ने आगे कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए देश के संविधान में संशोधन किया जाएगा कि समलैंगिक विवाह को अदालत के फैसले से वैध नहीं बनाया जा सकता है। 

अगली खबर