इजराइल में एक साल में तीसरी बार हुआ आम चुनाव, एग्जिट पोल में बहुमत से 2 सीट दूर हैं बेंजामिन नेतन्याहू

दुनिया
भाषा
Updated Mar 03, 2020 | 15:45 IST

इजराइल में एक साल में तीसरी बार आम चुनाव हुआ। एग्जिट पोल के मुताबिक पीएम बेंजामिन नेतन्याहू बहुतम से सिर्फ दो सीट दूर हैं।

Benjamin Netanyahu
Benjamin Netanyahu 

यरूशलम : इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनके सहयोगी दलों को 120 सदस्यीय संसद में बहुमत से महज दो सीटें कम, 59 सीटें मिल सकती हैं। चुनाव बाद सर्वेक्षण (एग्जिट पोल) में यह बात कही गई है। देश में एक साल से भी कम वक्त में सोमवार को तीसरी बार चुनाव हुआ जिसमें कुल 71 फीसदी लोगों ने मतदान किया।

दरअसल, कई एग्जिट पोल में दावा किया गया कि नेतन्याहू की दक्षिणपंथी लिकुद पार्टी अपनी मुख्य प्रतिद्वंद्वी मध्यमार्गी ब्लू एंड व्हाइट पार्टी से कहीं आगे चल रही है। नेतन्याहू पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे हैं, लेकिन चुनाव से मिले संकेत बता रहे हैं कि उनका जनाधार कायम है।

तीन टेलीविजन नेटवर्कों की ओर से जारी एग्जिट पोल में दावा किया गया कि लिकुद और इसके सहयोगी दलों को 60 सीटें मिल सकती हैं। अंतिम परिणाम बुधवार को आ सकते हैं।

अगली खबर