Bhutan : भूटान में पुल गिरने से 3 लोगों की मौत, 6 लापता, पीएम मोदी ने जताई संवेदना 

इस हादसे पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी संवेदना जताई है। अपने एक ट्वीट में पीएम ने कहा कि आज के दिन का समापन एक दुखद समाचार के हुआ। भूटान में दामचू-हा रोड पर आज वांगचू पुल गिर गया।

Three killed in under-construction bridge collapse in Bhutan
भूटान में पुल गिरने से 3 लोगों की मौत। तस्वीर सौजन्य-भूटान बीआरओ 

थिम्पू : भूटान में मंगलवार को एक निर्माणाधीन पुल के गिरने से तीन कर्मचारियों की मौत हो गई और नौ लोग लापता हैं। इस पुल का निर्माण बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेश ऑफ भूटान कर रहा था और यह पूरा होने के करीब था। लापता लोगों की तलाश के लिए राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है।  घटना के बाद रॉयल भूटान आर्मी और प्रशासन के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य में मदद पहुंचाई। इस हादसे पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी संवेदना जताई है।

अपने एक ट्वीट में पीएम ने कहा कि आज के दिन का समापन एक दुखद समाचार के हुआ। भूटान में दामचू-हा रोड पर आज वांगचू पुल गिर गया। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा, 'हादसे में मारे गए लोगों के प्रति मेरी संवेदना है। हमें उम्मीद है कि लापता लोग सुरक्षित होंगे।'
 

अगली खबर