Afghanistan : अफगानिस्तान में TTP का टॉप कमांडर उमर खालिद मारा गया, बारूदी सुरंग की चपेट में आया

Afghanistan News: अधिकारी ने कहा कि इस वाहन में सवार सभी लोग मारे गए। अधिकारी ने विस्फोट के बारे में ज्यादा विवरण नहीं दिए। रिपोर्ट में अज्ञात स्रोतों के हवाले से कहा गया है कि गत सात अगस्त को टीटीपी के कमांडर 'बातचीत' के लिए पकतिका प्रांत के बीरमल जा रहे थे

TTP’s top commander Omar Khalid Khorasani reportedly killed in Paktika blast
अफगानिस्तान में विस्फोट में मारे गए टीटीपी के सरगना। 

Afghanistan News: तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के टॉप कमांडर उमर खालिद खोरासानी के मारे जाने की खबर है। अफगानिस्तान के अधिकारियों का कहना है कि देश के पूर्वी भाग में उमर एवं टीटीपी के अन्य शीर्ष कमांडर एक वाहन से जा रहे थे तभी एक विस्फोट में ये कथित रूप से मारे गए। 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' की रिपोर्ट में अफगान अधिकारी के हवाले से कहा गया, 'एक वाहन जो टीटीपी मोहमांद के चीफ उमर खालिद खोरासानी उर्फ अब्दुल वाली मोहम्मद, मुफ्ती हसन एवं हाफिद दौलत खान को लेकर जा रहा था, इस वाहन को पकतिका प्रांत में बरमाल जिले के शरकी गांव में निशाना बनाया गया।'

वाहन में सवार सभी कमांडर ढेर
अधिकारी ने कहा कि इस वाहन में सवार सभी लोग मारे गए। अधिकारी ने विस्फोट के बारे में ज्यादा विवरण नहीं दिए। रिपोर्ट में अज्ञात स्रोतों के हवाले से कहा गया है कि गत सात अगस्त को टीटीपी के कमांडर 'बातचीत' के लिए पकतिका प्रांत के बीरमल जा रहे थे तभी उनका वाहन सड़क पर लगाए गए बारूदी सुरंग की चपेट में आ गया। खोरासानी को टीटीपी के शीर्ष कमांडरों में से एक माना जाता है। 

टीटीपी ने मारे जाने की पुष्टि नहीं की है
टीटीपी की तरफ से अपने कमांडरों के मारे जाने की पुष्टि नहीं की गई है। समझा जाता है कि इस हमले के बाद पाकिस्तान सरकार एवं टीटीपी में सुलह की कोशिशें एक बार फिर पटरी से उतर सकती हैं। टीटीपी पर पाकिस्तानी सुरक्षाबलों पर हमले के आरोप लगते रहे हैं। अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने के बाद टीटीपी इस देश में ज्यादा सक्रिय हो गया है और यहां से अपनी गतिविधियों को अंजाम देता है। डूरंड लाइन के पास हुए पाकिस्तानी सुरक्षाबलों पर हुए आतंकी हमलों में टीटीपी का हाथ माना जाता है। 

अगली खबर