फ्लाइट हवा में थी, हर कोई अपनी सीट पर और चीजें रूटीन के तहत दुरुस्त थीं। इसी बीच, कॉकपिट की ओर से हो-हल्ले की आवाजें आने लगीं। हैरान-परेशान क्रू-सदस्य फौरन उस ओर दौड़े तो आवाज और तेज हुई। वे जब अंदर पहुंचे तो पाया कि दो पायलट्स आपस में बुरी तरह उलझे हुए हैं। पहले तो एक पल को वे कुछ समझ न पाए। फिर फौरन उनके अलग-अलग करने लगे। दोनों पायलट्स के बीच इस दौरान जमकर गुत्मथ-गुत्थी हुई। दोनों ने एक दूसरे पर कथित तौर पर लात-घूंसे भी चलाए।
यह पूरी घटना फ्रांस के विमान (एयर फ्रांस) से जुड़ी हुई है। विमानन कंपनी के दोनों पायलट्स को कॉकपिट के भीतर आपस में भिड़ने को लेकर सस्पेंड कर दिया गया है। स्विजरलैंड के न्यूज आउटलेट ला ट्रिब्यून की रिपोर्ट में आगे बताया गया कि कैप्टन और फर्स्ट ऑफिसर के बीच तब लात-घूंसे और मुक्के चल गए थे, जब वे एयरबस ए320 में थे। यह फ्लाइट जून, 2022 में जिनीवा से पेरिस जा रही थी।
हालांकि, इस झड़प के दौरान विमान में जब जोर-जोर से आवाजें आने लगीं तो केबिन क्रू मेंबर्स भी हक्के-बक्के रह गए। वे झटपट बीच-बचाव को पहुंचे। बताया गया कि दोनों झड़प के दौरान इतना गुस्सा गए थे कि उन्होंने एक दूसरे को "आपत्तिजनक इशारे" भी किए। मामला इतना गर्मा गया था कि जब तक फ्लाइट सुरक्षित लैंड नहीं हुई, तब तक कॉकपिट में एक क्रू सदस्य रुका रहा था। वैसे, सबसे अच्छी और राहत की बात यह कही कि फ्लाइट में हुई इस फाइट के चलते सफर नहीं प्रभावित हुआ।
एयर फ्रांस ने जिन दोनों पायलट्स को सस्पेंड किया, उनके नाम नहीं सार्वजनिक किए। एयरलाइन के प्रवक्ता की ओर से जारी बयान के मुताबिक, मामला फटाफट सुलझा लिया गया था और इसकी वजह से फ्लाइट की सेफ्टी में कोई दिक्कत नहीं आई थी। सब कुछ उस दौरान सामान्य रहा था।