पूर्वी यूक्रेन में रेलवे स्टेशन के पास गिरे रॉकेट की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 50 हुई, जिसमें 5 बच्चे भी शामिल हैं। जिस स्टेशन के पास रॉकेट गिरे थे वहां से लोगों को निकाला जा रहा था। यूक्रेन के रेलवे ने एक बयान में कहा, "दो रॉकेट क्रामाटोर्स्क रेलवे स्टेशन से टकराए।" बयान में कहा गया है, "संचालन संबंधी आंकड़ों के अनुसार, क्रामाटोर्स्क रेलवे स्टेशन पर रॉकेट हमले में 50 लोग मारे गए और 100 से अधिक घायल हो गए।"इस बीच, रूस ने हमले की खबरों और हताहतों की संख्या पर तुरंत कोई टिप्पणी नहीं की। मास्को ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमला करने के बाद से नागरिकों को निशाना बनाने से इनकार किया है।
भयानक खबरें और मिलेंगी
यूक्रेन के नेताओं ने कहा है कि रूस के सैनिक सबकुछ तबाह करके देश से वापस जा रहे हैं, जिसके चलते आने वाले दिनों में और अधिक भयावह मंजर देखने को मिल सकते हैं।रूसी सैनिकों के हमलों के बाद यूक्रेन के कई शहरों में इमारतें, सड़कें और यातायात के साधन तबाह हो गए हैं जबकि आम नागरिकों की मौत के मामलों में भी लगातार इजाफा हो रहा है, जिसकी दुनियाभर में निंदा की जा रही हैं।
रूसी सैनिकों के जाने के बाद एक खस्ताहाल स्कूल बाहर खड़ी वैनों से जरूरी सामान लेने के लिये दर्जनों लोग कतारों में लगे दिखे।यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबो ने बृहस्पतिवार को आगाह किया कि रूसी सैनिकों के वापस जाने के बावजूद देश की मुश्किलें कम होने वाली नहीं हैं। उन्होंने उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) और अन्य देशों से हथियार मुहैया कराने की अपील की, जिससे देश के पूर्वी हिस्से में होने वाले संभावित हमले से निपटने में मदद मिल सके।नाटो ने इस आधार पर यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की है कि रूसी सेना ने राजधानी के आसपास के क्षेत्रों में बर्बरता दिखाई है।
तीन जगहों पर नरसंहार की आशंका
कीव के निकट बूचा शहर के मेयर अनातोली फेडोरुक ने कहा कि जांचकर्ताओं ने कम से कम ऐसी तीन जगहों का पता लगाया है, जहां रूस के आक्रमण के दौरान आम नागरिकों को सामूहिक रूप से गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोगों की मौत गोलीबारी से हुई, न कि गोलाबारी की वजह से।फेडोरुक ने कहा कि बुधवार तक 320 शव गिने जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि शहर में और शव मिल रहे हैं, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
'नाजी अपराधों की याद दिलाते हैं बूचा में जघन्य हमले', जनसंहार के आरोपों के बीच रूस ने जारी किया बयान
फेडोरुक ने कहा कि पहले शहर की आबादी 50 हजार थी जो अब केवल 3,700 बची है।यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अपने रात्रि संबोधन में कहा कि बूचा में जो भयावह मंजर सामने आए हैं, वे केवल शुरुआत हो सकते हैं। जेलेंस्की ने कहा कि बूचा से केवल 30 किलोमीटर दूर बोरोदियांका शहर में हताहतों की संख्या ज्यादा हो सकती है। उन्होंने कहा कि वहां के हालात और भयावह हो सकते हैं।यूक्रेन के अधिकारियों ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि राजधानी के आसपास के शहरों में 410 नागरिकों के शव मिले हैं। स्वयंसेवकों ने कई दिन तक इन लाशों को इकट्ठा किया। बृहस्पतिवार को बूचा में और शव मिले।
(एजेंसी इनपुट के साथ)