ब्रिटेन की सरकार के एक स्वतंत्र सलाहकार ने वित्त मंत्री ऋषि सुनक को उनकी पत्नी द्वारा कर मामलों में की गई गड़बड़ी के आरोप से मुक्त कर दिया है। इसके साथ ही सुनक के मंत्री पद पर रहते अमेरिका के स्थायी निवासी ग्रीन कार्ड को रखने के मामले में भी आरोप मुक्त कर दिया है।भारतीय मूल के सुनक ने खुद ही लार्ड क्रिस्टोफर गीड से अपने ऊपर लगे आरोपों की जांच करने को कहा था। सुनक की पत्नी पर आरोप है कि उन्होंने अपने वैध नॉन डोमिसाइल दर्जे के तहत अपने भारतीय वेतन पर ब्रिटेन में कर नहीं चुकाया था।सुनक पर यह भी आरोप था कि उन्हें ब्रिटेन के मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने के दो साल बाद तक उन्होंने ग्रीन कार्ड रखा।