नई दिल्ली। चीन के वुहान से निकले कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में 13 लाख से ज्यादा लोगों को चपेट में ले लिया है। इस वायरस से आम हो या खास कोई नहीं बच सका है। ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन अब उन्हें आइसोलेशन वार्ड से आईसीयू में भेज दिया गया है।
कोरोना की चपेट में बोरिस जॉनसन
पीएम बोरिस जॉनसन की गैरमौजूदगी में विदेश मंत्री कार्यभार संभालेंगे। बता दें कि इटली, स्पेन के बाद ब्रिटेन कोरोना संकट के गंभीर दौर से गुजर रहा है। हालात यह है कि ब्रिटेन में कॉफिन की कमी हो गई है। ब्रिटेन का कहना है कि इसमें कोई दो मत नहीं कि हम गंभीर संकट से गुजर रहे हैं। लेकिन उम्मीद है कि इस मुश्किल घड़ी से निकलने में वो कामयाब होंगे।
पीएम मोदी ने जल्द स्वस्थ होने की कामना की
इससे पहले ब्रिटेन के पीएम का टेस्ट पॉजिटिव आने के दौरान भी पीएम मोदी ने उनका मनोबल बढ़ाते हुए ट्वीट किया था। पीएम मोदी ने लिखा था, 'प्रिय पीएम @ बोरिस जॉनसन, आप एक योद्धा हैं और आप इस चुनौती को भी पार करेंगे। आपके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना और स्वस्थ यूके सुनिश्चित करने के लिए आपको शुभकामनाएं।