वाशिंगटन : जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के अहम प्रावधानों को निरस्त करने के भारत के फैसले के बाद जहां पाकिस्तान में बौखलाहट है, वहीं केंद्र सरकार के इस कदम को दुनियाभर से समर्थन मिल रहा है। दुनिया के देशों ने जहां इसे भारत का आंतरिक मसला माना है, वहीं अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य ने भी अब भारत के इस फैसले को जायज ठहराया है।
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के सदस्य पीट ओल्सन ने अनुच्छेद 370 के महत्वपूर्ण प्रावधानों को निरस्त करने के भारत सरकार के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि इस कदम से क्षेत्र में शांति व समानता स्थापित करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह संविधान का अस्थाई प्रावधान था, जिसके कारण जम्मू-कश्मीर के लोगों पर भारत के अन्य हिस्सों से अलग एक अन्य कानून लागू होता था।
उन्होंने कहा कि भारतीय संसद ने इस अस्थाई प्रावधान को हटाने का फैसला लिया, जिसे संसद के दोनों सदनों में समर्थन मिला। इससे जम्मू-कश्मीर में जहां शांति स्थापित करने में मदद मिलेगी, वहीं यह कदम सभी भारतीयों के लिए समान अवसर देने वाला भी है। टेक्सस से अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के रिब्लिकन सदस्य ओल्सन ने इस मसले पर भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना समर्थन जताया।