अनुच्छेद 370 पर पीएम मोदी के फैसले की अमेरिकी सांसद ने की तारीफ, जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए था जरूरी

दुनिया
Updated Nov 01, 2019 | 10:03 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

अनुच्छेद 370 पर भले ही भारत के कुछ राजनीतिक दलों को ऐतराज हो। लेकिन अमेरिकी सांसद का मानना है कि जम्मू-कश्मीर के लोगों की बेहतरी के लिए यह कदम जरूरी था।

us congressman geotge holding
अमेरिकी सांसद ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की 
मुख्य बातें
  • अनुच्झेद 370 हटाने की अमेरिकी सांसद ने की तारीफ
  • 'अनुच्छेद 370 का हटना जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए जरूरी'
  • 'आतंकी संगठनों पर लगाम लगाने में पाकिस्तान नाकाम'

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने की भले ही भारत के कुछ राजनीतिक दलों को विरोध हो। लेकिन अमेरिकी सांसद का कहना है कि पीएम मोदी की तरफ से लिया गया यह अहम कदम है। यह फैसला जम्मू-कश्मीर के विकास में निर्णायक भूमिका अदा करेगी। 

अमेरिका सांसद जॉर्ज होल्डिंग का कहना है कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को बेहतर भविष्य की दरकार है और अनुच्छेद 370 में उसमें बाधा थी। उन्होंने कहा कि जहां तक पाकिस्तान के सवाल उठाने की बात है तो बेदम है। कोई भी संप्रभु राष्ट्र अपनी सीमा के अंदर फैसला लेने के लिए स्वतंत्र है। 

उन्होंने कहा कि जिन लोगों को अनुच्छेद 370 के हटने पर आपत्ति है सही मायनों में वो हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं। अगर पाकिस्तान की बात करें तो आतंकी संगठनों पर लगाम लगने के मुद्दे पर उसकी प्रतिबद्धता नजर नहीं आती है। पाकिस्तान की सरजमीं पर खाद पानी पा रहे संगठन पूरी दुनिया के लिए चुनौती बने हुए हैं।

अगली खबर