अमेरिकी चुनाव में भारतवंशियों का दबदबा, प्रमिला जयपाल, नीरज एंटनी ने हासिल की महत्‍वपूर्ण जीत

दुनिया
एजेंसी
Updated Nov 04, 2020 | 13:05 IST

US Election 2020 : अमेरिकी चुनाव में भारतवंशी प्रमिला जयपाल जहां लगातार तीसरी बार हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव के लिए निर्वाचित हुईं, वहीं नीरज एंटनी ओहायो से सीनेट सदस्‍य चुने गए हैं।

अमेरिकी चुनाव में भारतवंशियों का दबदबा, प्रमिला जयपाल, नीरज एंटनी ने हासिल की महत्‍वपूर्ण जीत
अमेरिकी चुनाव में भारतवंशियों का दबदबा, प्रमिला जयपाल, नीरज एंटनी ने हासिल की महत्‍वपूर्ण जीत  |  तस्वीर साभार: AP, File Image
मुख्य बातें
  • प्रमिला जयपाल हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव के लिए लगातार तीसरी बार निर्वाचित हुई हैं
  • जयपाल दूसरी भारतवंशी हैं जिन्हें हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव के लिए निर्वाचित घोषित किया गया
  • नीरज एंटनी ओहायो से सीनेट के लिए चुने गए पहले भारतीय-अमेरिकी बन गए हैं

वाशिंगटन : भारतीय मूल की अमेरिकी कांग्रेस (संसद)सदस्य प्रमिला जयपाल हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव के लिए लगातार तीसरी बार निर्वाचित हुई हैं। चेन्नई में जन्मी 55 वर्षीय जयपाल डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार थीं और उन्होंने वाशिंगटन राज्य के सातवें कांग्रेस निर्वाचन क्षेत्र से रिपब्लिक पार्टी के क्रेग केल्लर को भारी 70 प्रतिशत मतों से मात दी है। वहीं नीरज एंटनी ओहायो से सीनेट के लिए चुने गए पहले भारतीय-अमेरिकी बन गए हैं।

अमेरिकी कांग्रेस में गत चार वर्ष में शीष्र प्रगतिशील सदस्य के रूप में ख्याति प्राप्त करने वाली जयपाल को अब तक गिने गए 80 प्रतिशत मतों में से 3,44,541 मत मिले जबकि केल्लर को मात्र 61,940 मत मिले। जयपाल भारत की जम्मू-कश्मीर पर नीति और संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) की आलोचक रही हैं। वर्ष 2016 मे वह पहली भारतीय मूल की महिला थीं जो हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव के लिए निर्वाचित हुईं।

कई भारतवंशी चुनावी दौड़ में आगे

डेमोक्रेटिक पार्टी के राजा कृष्णमूर्ति के बाद जयपाल दूसरी भारतीय-अमेरिकी हैं जिन्हें मंगलवार को हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव के लिए निर्वाचित घोषित किया गया। भारतीय मूल के दो और प्रत्याशी एमी बेरा और रो खन्ना भी कांग्रेस के लिए कैलिफोर्निया निर्वाचन क्षेत्र से शुरुआती गिनती में आगे चल रहे हैं। उल्लेखनीय है कि निर्वतमान हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में भारतीय मूल के चार सदस्य हैं।

डॉ. हीरल तिपिरनेनी एरिजोना के छठे कांग्रेस निर्वाचन क्षेत्र से जीतने के लिए प्रयासरत हैं और रिपब्लिकन उम्मीदवार डेविड श्वेकर्ट पर अंतिम सूचना मिलने तक बढ़त बनाए हुए हैं। अगर हीरल निर्वाचित होती हैं तो हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव पहुंचने वाली दूसरी भारतीय मूल की महिला होंगी।

वहीं टेक्सास के 22वें कांग्रेस निर्वाचन क्षेत्र से डेमोक्रेटिक पार्टी से लड़ रहे श्री प्रेस्टन कुलकर्णी रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रॉय नेहल्स को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। अंतिम सूचना मिलने तक वह पांच प्रतिशत मतों से पीछे चल रहे थे। वजीर्निया के 11वें कांग्रेस निवार्चन क्षेत्र से रिपब्लिकन पार्टी उम्मीदवार मंगा अनंतमुला को मौजूदा डेमोक्रेटिक सांसद अैर उम्मीदवार गेरी कॉनोली से हार मिली है।

नीरज एंटनी सीनेट के लिए निर्वाचित

नीरज एंटनी ओहायो से सीनेट सदस्‍य चुने गए हैं। वह सीनेट के लिए निर्वाचित पहले भारतीय-अमेरिकी बन गए हैं। एंटनी ने मंगलवार को डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार मार्क फोगल को मात दी। शपथ ग्रहण करने के बाद वह ओहायो से सीनेटर बनने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी बन जाएंगे। एंटनी ने कहा, 'मैं इस समुदाय के निरंतर समर्थन के लिए बहुत आभारी हूं, जिसमें मैंने जन्म लिया और पला-बढ़ा।'

राजनीतिशास्त्र में स्नातक एंटनी 24 साल की उम्र में 2014 में ओहायो प्रतिनिधिसभा के लिए चुने गए थे। एंटनी ने कहा, 'सीनेटर के तौर पर, मैं हर दिन कड़ी मेहनत करूंगा ताकि ओहायो के लोगों को अपना अमेरिकी सपना साकार करने का मौका मिले।' एंटनी के माता-पिता 1987 में अमेरिका आए थे।

अगली खबर