US Media on Modi: अमेरिकी मीडिया ने की पीएम मोदी की खूब तारीफ, पुतिन के साथ मुलाकात को दी व्यापक कवरेज

एससीओ सम्मेलन के दौरान रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ हुई पीएम मोदी की मुलाकात को अमेरिकी मीडिया ने व्यापक कवरेज दी। अमेरिकी मीडिया ने इस दौरान पीएम मोदी की तारीफ भी की।

US Media praised PM Modi for telling Russian President Vladimir Putin that this is not the time for war
न्यूयॉर्क टाइम्स से लेकर वॉशिंगटन पोस्ट तक ने की पीएम की तारीफ (Photo-PIB) 
मुख्य बातें
  • अमेरिका मीडिया ने पुतिन को यह बताने के लिए पीएम को सराहा कि ‘यह यूक्रेन में युद्ध का समय नहीं है'
  • न्यूयॉर्क टाइम्स से लेकर वॉशिंगटन पोस्ट तक ने की पीएम की तारीफ
  • एससीओ सम्मेलन के दौरान समरकंद में मिले थे पुतिन और मोदी

वॉशिंगटन: मुख्यधारा के अमेरिकी मीडिया ने रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन को यह बताने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुक्रवार को सराहना की कि यह यूक्रेन में युद्ध करने का समय नहीं है। समरकंद में मोदी-पुतिन की बातचीत को अमेरिकी मीडिया ने व्यापक रूप से प्रसारित किया। ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ ने शीर्षक दिया, ‘मोदी ने यूक्रेन में युद्ध के लिए पुतिन को फटकार लगाई।’अखबार ने आगे लिखा, 'मोदी ने पुतिन को आश्चर्यजनक रूप से सार्वजनिक फटकार लगाते हुए कहा: आधुनिक दौर युद्ध का युग नहीं है और मैंने आपसे इस बारे में फोन पर बात की है। इस दुर्लभ निंदा के कारण 69 वर्षीय रूसी नेता सभी पक्षों की ओर से अत्यधिक दबाव में आ गए।'

पुतिन और मोदी की हुई थी मुलाकात

मोदी को जवाब देते हुए, रूसी राष्ट्रपति ने कहा, 'मैं यूक्रेन में संघर्ष पर आपकी स्थिति जानता हूं, आपकी चिंताओं के बारे में जो आप लगातार व्यक्त करते हैं उसे जल्द से जल्द रोकने की पूरी कोशिश करेंगे।  दुर्भाग्यपूर्ण रूप से, विरोधी पक्ष यूक्रेन के नेतृत्व ने वार्ता प्रक्रिया छोड़ने का ऐलान किया और कहा कि वह सैन्य माध्यमों से यानी ‘युद्धक्षेत्र में’ अपना लक्ष्य हासिल करना चाहता है। फिर भी, वहां जो भी हो रहा है, हम आपको उस बारे में सूचित करते रहेंगे।'

'माई डियर फ्रेंड, रूसी रिवाज है, एडवांस में हैप्पी बर्थडे नहीं कहते', मीटिंग में PM मोदी से बोले पुतिन

न्यूयॉर्क टाइम्स ने दिया ये शीर्षक

‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने शीर्षक दिया, ‘भारत के नेता ने पुतिन को बताया कि यह युद्ध का दौर नहीं है।’ उसने लिखा, ‘बैठक का लहजा मित्रवत था और दोनों नेताओं ने अपने पुराने साझा इतिहास का जिक्र किया। मोदी के टिप्पणी करने से पहले पुतिन ने कहा कि वह यूक्रेन में युद्ध को लेकर भारत की चिंताओं को समझते हैं। मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की यूक्रेन के हमले के बाद पुतिन के साथ पहली आमने-सामने की बैठक के एक दिन बाद टिप्पणियां कीं। चिनफिंग ने रूसी राष्ट्रपति की तुलना में अधिक शांत लहजा अपनाया और अपने सार्वजनिक बयानों में यूक्रेन के जिक्र से बचने की कोशिश की।’

ये भी पढें- पीएम मोदी ने रूस और तुर्की के राष्ट्रपति से की मुलाकात, दोनों नेताओं से द्विपक्षीय सहयोग मजबूत करने पर हुई चर्चा
 

अगली खबर