काबुल एयरपोर्ट पर अमेरिकी सैनिकों ने छोड़े मिलिटरी मेडल्स, बिक रहे हैं कौड़ी के भाव में

अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी हो गई है। लेकिन वे लोग वापसी के समय एयरपोर्ट पर बहुत-कुछ छोड़कर चले गए। अब वह काबुल के बाजारों में कौड़ी के भाव में बिक रहे हैं।

US soldiers leave military medals at Kabul airport, are being sold cheaply in shops
काबुल एयरपोर्ट पर अमेरिकी सैनिकों के सामान 

अफगानिस्तान में 20 साल तक रहने के बाद अमेरिकी सैनिकों की वापसी हो गई है। लेकिन यूएस सैनिकों ने अपना बहुत-कुछ यहीं छोड़कर चले गए। उनमें वो चीजें भी हैं जिसमें उन्हें बहादुरी के लिए सम्मानित किया जाता रहा है। जैसे मिलिटरी मेडल है। अब इन मेडल्स को काबुल में बेचा जाएगा।

अमेरिकी सैनिकों ने अपने पदक काबुल एयरपोर्ट पर छोड़ दिए थे। जो अब पास की दुकानों पर सस्ते में बिक रहे हैं। कपड़े, गियर, उपकरण, चाकू और इलेक्ट्रॉनिक्स भी बेचे जा रहे हैं।
 

अगली खबर