वियना। ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना मंगलवार को आतंकी हमले से दहल उठी। लॉकडाउन से पहले लोग सामान की खरीदारी के लिए बाजार में निकले थे।लेकिन क्या पता था कि वो दिन खूनी साबित होगा। वियना में जिस तरह से आतंकी हमले को अंजाम दिया गया उससे मुंबई हमले की याद ताजा हो गई। अब इस हमले की औपचारिक जिम्मेदारी आईएसआईएस ने ली है। बता दें कि आस्ट्रिया सरकार ने आईएसआईएस के हाथ होने का संदेह पहले ही जताया था।
हमलावर को मार गिराया गया था
जांच एजेंसियों के मुताबिक ऐसा लगता है कि साजिशकर्ताओं ने जानबूझकर मंगलवार का दिन चुना था। दरअसल बुधवार से 30 नवंबर तक कोरोना की वजह से लॉकडाउन की घोषणा की गई थी, और लोग बड़ी संख्या में माल्स, रेस्ट्रां, बॉर में मौजूद थे। आतंकी ने जिस तरह से घटना को अंजाम दिया उसका मकसद यही था कि जो भी रास्ते में दिखाई दे उसे मार दो। यह बात अलग थी कि सुरक्षा एजेंसियां चौकस थीं और हमलावर को मार गिराया गया।