वाशिंगटन : चीन के अटॉर्नी एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता चेन गुआंगचेंग ने 'दुनिया की भलाई' के लिए लोगों से डोनाल्ड ट्रंप के लिए वोट करने की अपील की है। रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में लोगों को संबोधित करते हुए चेन ने कहा, 'तानाशाही के खिलाफ खड़ा होना काफी मुश्किल होता है। मैंने जब चीन की 'एक बच्चे की नीति' और अन्य अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की तो मुझ पर अभियोग चलाया गया। मुझे पीटा गया। यहां तक कि मुझे जेल भेज दिया गया। चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ने मुझे घर में नजरबंद कर दिया।'
चीन के मुखर आलोचक हैं चेन
चेन ने उनका और उनके परिवार का स्वागत करने के लिए अमेरिकी लोगों को धन्यवाद दिया। चेन चीन की नीतियों के मुखर आलोचक रहे हैं। उन्होंने सीसीपी को 'मानवता का दुश्मन' करार दिया है। उन्होंने आगे कहा, 'सीसीपी अपने ही लोगों पर अत्याचार कर रही है। यह पार्टी मानवता के लिए खतरा बन गई है। चीन में अगर आप सीसीपी के विचारों एवं मान्यताओं को यदि आप मानते नहीं हैं तो आपको जेल में डाल दिया जाता है।'
चीन के खिलाफ गठबंधन बनाए अमेरिका
चेन ने कहा, 'सीसीपी की आक्रामकता को रोकने के लिए अमेरिका को आगे आना चाहिए। चीन को जवाब देने के लिए अमेरिका को लोकतांत्रिक देशों को साथ में लेकर एक गठबंधन बनाना चाहिए। राष्ट्रपति ट्रंप इस गठबंधन की अगुवाई कर सकते हैं। सीसीपी के खिलाफ लड़ाई में अन्य मुल्कों को ट्रंप का साथ देना चाहिए। हमें अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का समर्थन, उनके लिए वोट करने की जरूरत है।'
अमेरिका में नवंबर होंगे चुनाव
इसके पहले ट्रंप ने गुरुवार को रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन स्वीकार कर लिया। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव तीन नवंबर को होगा। रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से उप राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार माइक पेंस हैं। वहीं, डेमोक्रेट पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार जो बिडेन और उप राष्ट्रपति के लिए कमला हैरिस उम्मीदवार बनाई गई हैं।