No confidence motion against Imran Khan: पाकिस्तान में इमरान खान की कुर्सी फिलहाल बच गई है। उनके खिलाफ विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर आज वोट होना था, लेकिन इससे पहले ही नेशनल असेंबली के आज के सत्र की अध्यक्षता कर रहे डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने यह कहते हुए अविश्वास प्रस्ताव को ही खारिज कर दिया कि इस देश की किस्मत 'विदेशी ताकतों' के हाथों तय नहीं होगी। यह लाइन इमरान के उन आरोपों के अनुरूप है, जिसमें वह अपनी सरकार को अपदस्थ करने के पीछे 'विदेशी साजिश' की बात करते रहे हैं। इस क्रम में उन्होंने अमेरिका का नाम भी लिया था। अपने खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद इमरान खान ने देश की जनता को एक बार फिर संबोधित किया, जिसमें उन्होंने इसके लिए अवाम को मुबारकबाद देते हुए कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति से संसद भंग करने की अनुशंसा कर दी है और अवाम यह तय करे कि पाकिस्तान की सत्ता में वह रहें या वे लोग, जो मुल्क के हितों को परे रखते हुए अपने हित के विदेशी ताकतों से मिलीभगत करते हैं।