LIVE BLOG
More UpdatesMore Updates

बच गई पाक पीएम इमरान खान की कुर्सी, नेशनल असेंबली भंग, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा विपक्ष, सुनवाई टली

Pakistan news no confidence motion: पाकिस्‍तान में इमरान खान का बड़ा दांव सामने आया है। नेशनल असेंबली में उनके खिलाफ लाए गए अविश्‍वास प्रस्‍ताव को ही डिप्टी स्‍पीकर ने खारिज कर दिया। 'विदेशी साजिश' का जिक्र करते हुए इसे संवधिान के अनुच्‍छेद 5 के खिलाफ बताया गया। वहीं इमरान खान ने एक बार फिर देशवासियों को संबोधित करते हुए उन्‍हें मुबारकबाद दी और कहा कि उन्‍होंने राष्‍ट्रपति से संसद भंग करने की अनुशंसा कर दी है। इमरान खान के इस ऐलान के बाद राष्‍ट्रपति ने संसद भंग कर दी है।

No confidence motion against Imran Khan
No confidence motion against Imran Khan

No confidence motion against Imran Khan: पाकिस्‍तान में इमरान खान की कुर्सी फिलहाल बच गई है। उनके खिलाफ विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर आज वोट होना था, लेकिन इससे पहले ही नेशनल असेंबली के आज के सत्र की अध्‍यक्षता कर रहे डिप्‍टी स्‍पीकर कासिम खान सूरी ने यह कहते हुए अविश्‍वास प्रस्‍ताव को ही खारिज कर दिया कि इस देश की किस्‍मत 'विदेशी ताकतों' के हाथों तय नहीं होगी। यह लाइन इमरान के उन आरोपों के अनुरूप है, जिसमें वह अपनी सरकार को अपदस्‍थ करने के पीछे 'विदेशी साजिश' की बात करते रहे हैं। इस क्रम में उन्‍होंने अमेरिका का नाम भी लिया था। अपने खिलाफ अविश्‍वास प्रस्‍ताव खारिज होने के बाद इमरान खान ने देश की जनता को एक बार फिर संबोधित किया, जिसमें उन्‍होंने इसके लिए अवाम को मुबारकबाद देते हुए कहा कि उन्‍होंने राष्‍ट्रपति से संसद भंग करने की अनुशंसा कर दी है और अवाम यह तय करे कि पाकिस्‍तान की सत्‍ता में वह रहें या वे लोग, जो मुल्‍क के हितों को परे रखते हुए अपने हित के विदेशी ताकतों से मिलीभगत करते हैं।

Apr 03, 2022  |  11:32 PM (IST)
इमरान खान को प्रधानमंत्री पद से हटाने के लिए जारी किया नोटिफिकेशन
पाकिस्तान के कैबिनेट सचिवालय ने तत्काल प्रभाव से इमरान खान को प्रधानमंत्री पद से हटाने के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है।
Apr 03, 2022  |  06:55 PM (IST)
पाकिस्तान असेंबली भंग मामले की सुनवाई टली

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सभी राज्य एजेंसियों को कोई भी अवैध कार्रवाई नहीं करनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने विपक्ष की याचिका पर सुनवाई कल तक स्थगित की। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्या उपाय किए गए हैं, इस पर SC को बताने के लिए संघीय आंतरिक और रक्षा सचिवों को नोटिस जारी किया गया है।
 

Apr 03, 2022  |  05:49 PM (IST)
मेरी कार्रवाई ने विपक्ष को चौंका दिया- पाक पीएम 

पाक पीएम इमरान खान ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान की नेशनल असेंबली को भंग करने के बाद अपने संबोधन के दौरान "विदेशी साजिश" के दावे को दोहराया। मेरी कार्रवाई ने विपक्ष को चौंका दिया है। अगर मैंने इस आश्चर्य के बारे में खुलासा किया होता, तो वे आज इतने परेशान नहीं होते।

Apr 03, 2022  |  04:23 PM (IST)
मौजूदा हालात पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान

सुप्रीम कोर्ट के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने मौजूदा हालात पर संज्ञान लिया है। नोटिस का डिटेल शीघ्र ही शेयर किया जाएगा। 

Apr 03, 2022  |  04:04 PM (IST)
"इमरान खान पाकिस्तान को बचाएंगे... जो कोई अमेरिका का दोस्त है वह देशद्रोही है"
"इमरान खान पाकिस्तान को बचाएंगे... जो कोई अमेरिका का दोस्त है वह देशद्रोही है," आज दोपहर पाकिस्तान की नेशनल असेंबली भंग होने के बाद पाकिस्तान की संसद के बाहर नारेबाजी चल रही है।
Apr 03, 2022  |  04:08 PM (IST)
चीफ जस्टिस पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट पहुंचे, असेंबली में बिजली काट दी गई

पाक मीडिया के मुताबिक पाकिस्तान असेंबली में बिजली काट दी गई है। चीफ जस्टिस पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट पहुंचे गए हैं। पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के अधिकारी भी कोर्ट पहुंच गए है। पाकिस्तान के दुनिया न्यूज ने सूत्रों के हवाले से कहा कि पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश (पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के विघटन के खिलाफ विपक्षी नेताओं द्वारा) दायर याचिकाओं की समीक्षा करने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं।

Apr 03, 2022  |  03:31 PM (IST)
क्‍या बोली पाकिस्‍तान की सेना

पाकिस्‍तान के आज के घटनाक्रम पर विपक्ष में भारी आक्रोश है तो सभी नजरें अब सुप्रीम कोर्ट और सेना के आगामी कदम पर टिकी हुई हैं। सुप्रीम कोर्ट ने जहां इस मामले में स्‍वत: संज्ञान लिया है, वहीं जियो न्‍यूज के मुताबिक, सेना ने फिलहाल पूरे मामले से खुद को अलग किया है। DG ISPR के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्‍तान में आज जो कुछ भी हुआ वह राजनीतिक प्रक्रिया है, पाकिस्‍तान की सेना का इससे कोई लेना-देना नहीं है।

Apr 03, 2022  |  03:26 PM (IST)
...तो मुल्‍क में जंगलराज होगा: मरियम नवाज

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की नेता मरियम नवाज ने इमरान खान पर हमला बोलते हुए कहा कि किसी को भी अपनी जगह बचाए रखने के लिए संविधान के साथ खिलवाड़ करने की अनुमति नहीं नहीं दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर इमरान खान को सजा नहीं दी गई तो इस मुल्‍क में जंगल राज होगा।

Apr 03, 2022  |  03:23 PM (IST)
इमरान खान पर चले 'राजद्रोह' का मुकदमा : शहजाब शरीफ

नेशनल असेंबली से अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद विपक्षी खेमे में भारी नाराजगी है। पीपीपी नेता शहबाज शरीफ ने विधानसभा भंग करने के प्रस्ताव को लेकर इमरान खान पर 'गंभीर राजद्रोह' का आरोप लगाया है। उन्‍होंने कहा कि इमरान खान ने देश को अराजकता की तरफ धकेल दिया है। उन्होंने इसे संविधान से खिलवाड़ करार देते हुए कहा कि इसके गंभीर नतीजे भुगतने होंगे। 

Apr 03, 2022  |  03:11 PM (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान

नेशनल असेंबली के डिप्‍टी स्‍पीकर कासिम सूरी ने प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ लाए गए अविश्‍वास प्रस्‍ताव को असंवैधानिक बताते हए इसे खारिज कर दिया, जिसके बाद विपक्ष ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने यह कहते हुए विपक्ष की याचिका खारिज कर दी कि नेशनल असेंबली के स्‍पीकर के फैसले को चुनौती नहीं दी जा सकती। हालांकि प्रावधानों के मुताबिक, शीर्ष अदालत इस पर संज्ञान ले सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शीर्ष अदालत ने इस पर संज्ञान लिया है। कोर्ट हालांकि बंद हो चुका है, लेकिन चीफ जस्टिस ने अपने घर पर जजों की बैठक बुलाई है।

Apr 03, 2022  |  03:00 PM (IST)
सेना के कदम पर टिकी नजरें

पाकिस्‍तान में राष्‍ट्रपति आरिफ अल्‍वी द्वारा संसद भंग किए जाने के बाद अब पाक सेना के आगामी कदम पर सभी नजरें टिकी हैं। बताया जा रहा है कि पाकिस्‍तान सेना के प्रवक्‍ता की ओर से जल्‍द ही एक बयान जारी किया जाएगा, जिसमें देश के मौजूदा घटनाक्रम का जिक्र हो सकता है।

Apr 03, 2022  |  02:49 PM (IST)
राष्‍ट्रपति ने भंग की नेशनल असेंबली

पाकिस्‍तान के राष्‍ट्रपति आरिफ अल्‍फी ने नेशनल असेंबली भंग करने की प्रधानमंत्री इमरान खान की सिफारिश मंजूर कर ली है। राष्‍ट्रपति ने संविधान के अनुच्‍छेद 58 के तहत प्रधानमंत्री की ओर से संसद भंग करने को लेकर भेजी गई अनुशंसा मंजूर कर ली है। पाकिस्‍तानी संविधान के इस अनुच्‍छेद में प्रावधान है कि नेशनल असेंबली भंग करने की प्रधानमंत्री की अनुशंसा मिलने के बाद राष्‍ट्रपति को इसे भंग करना होगा। राष्‍ट्रपति इसे तत्काल या 48 घंटों के भीतर भंग कर सकते हैं, अन्‍यथा इस अवधि के बीत जाने के बाद यह अपने आप ही भंग मानी जाएगी।

Apr 03, 2022  |  01:58 PM (IST)
इमरान के मंत्री बोले- 3 महीने में होंगे चुनाव

इमरान खान की ओर से राष्‍टपति आरिफ अल्‍वी को चुनाव की अनुशंसा किए जाने के ऐलान के बाद पाकिस्‍तान के सूचना व प्रसारण राज्‍य मंत्री फारुख हबीब ने ट्वीट कर बताया कि यहां नए चुनाव 90 दिनों के भीतर होंगे। हालांकि पाकिस्‍तान के मौजूदा हालात और नियम संबंधी तकनीकी जटिलताओं का हवाला देते हुए कहा जा रहा है कि यह लंबा भी खिंच सकता है और इमरान खान नई व्‍यवस्‍था तक इसी तरह मुल्‍क की कमान संभाले रह सकते हैं। 

Apr 03, 2022  |  01:34 PM (IST)
सुप्रीम कोर्ट जाएगा विपक्ष

इमरान खान के खिलाफ नेशनल असेंबली से अविश्‍वास प्रस्‍ताव खारिज होने के बाद विपक्ष बेहद आक्रामक नजर आ रहा है। संसद की कार्यवाही 25 अप्रैल तक के लिए स्‍थगित कर दी गई है, लेकिन विपक्षी सांसदों ने संसद छोड़ने से इनकार कर दिया है। पीपीपी के नेता बिलावल भुट्टो ने कहा कि संयुक्‍त विपक्ष संसद नहीं छोड़ेगा। उन्‍होंने कहा कि हमारे वकील सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं और आज ही सदन में वोटिंग का अनुरोध करेंगे।

Apr 03, 2022  |  01:27 PM (IST)
इमरान खान ने की संसद भग करने की अनुशंसा

अपने खिलाफ अविश्‍वास प्रस्‍ताव नेशनल असेंबली में खारिज होने के बाद इमरान खान ने एक बार फिर देश की जनता को एक बार फिर संबोधित किया, जिसमें उन्‍होंने अवाम को मुबारकबाद देते हुए कहा कि उन्‍होंने राष्‍ट्रपति से संसद भंग करने की अनुशंसा कर दी है और अवाम यह तय करे कि पाकिस्‍तान की सत्‍ता में वह रहें या वे लोग, जो मुल्‍क के हितों को परे रखते हुए अपने हित के विदेशी ताकतों से मिलीभगत करते हैं। उन्‍होंने कहा कि विदेशी एजेंडा हार गया। 

Apr 03, 2022  |  01:04 PM (IST)
इमरान खान के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्‍ताव खारिज

प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ नेशनल असेंबली में आज अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर वोटिंग होनी थी, लेकिन इससे पहले ही सदन के डिप्टी स्पीकर ने अविश्वास प्रस्ताव को ही असंवैधानिक बताते हुए इसे खारिज कर दिया। सदन का सत्र असेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी की अध्यक्षता में चल रहा था। सदन का सत्र पूर्वाह्न 11:30 बजे शुरू होने वाला था, लेकिन यह आधे घंटे की देरी से शुरू हुआ और इसके कुछ ही देर बाद डिप्‍टी स्‍पीकर ने प्रधानमंत्री के खिलाफ विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्‍वास प्रस्‍ताव को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि इसमें किसी भी तरह के 'विदेशी हस्‍तक्षेप' को बर्दाश्‍त नहीं किया जा सकता।

Apr 03, 2022  |  12:44 PM (IST)
सरफराज चीमा होंगे पंजाब के नए गवर्नर

पाकिस्तान सरकार ने पंजाब के गवर्नर चौधरी मोहम्मद सरवर को उनके पद से हटा दिया है। पंजाब के नए गवर्नर के तौर पर उमर सरफराज चीमा के नाम का ऐलान किया है। सरवर पर विपक्ष से मिलीभगत का आरोप लगाया गया है। यहां गौर हो कि संकट न केवल इमरान खान की अगुवाई वाली सरकार पर मंडरा रहा है, बल्कि पाकिस्‍तान के पंजाब प्रांत में भी उस्‍मान बुजदार ने विधानसभा के वरिष्ठ सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पेश किए जाने के बाद 28 मार्च को सीएम पद से इस्‍तीफा दे दिया था। यहां पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) ने पाकिस्तान मुस्लिम लीड-कायदे (पीएमएल-क्यू) के साथ मिलकर सरकार बनाई थी। बाद में इमरान खान की पार्टी ने पंजाब में सीएम पद के लिए अगला उम्‍मीदवार पीएमएल-क्यू के नेता चौधरी परवेज इलाही को घोषित किया था। इसे नेशनल असेंबली में इमरान खान के खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में समर्थन हासिल करने की कवायद के तौर पर देखा गया। पीएमएल-क्यू केंद्र और पंजाब में इमरान खान की पार्टी की अहम साझेदार है और नेशनल असेंबली में पांच सदस्य होने के बावजूद मौजूदा परिस्थितियों में उसकी भूमिका अहम हो गई है।

Apr 03, 2022  |  12:24 PM (IST)
इमरान के मंत्री ने अब लिया भारत का नाम

इमरान खान के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर जहां वोटिंग होनी है, वहीं पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री ने शाह महमूद कुरैशी ने पूरे मामले में अब भारत का भी घसीटने की कोशिश की है। उन्‍होंने कहा कि यह सरकार के खिलाफ साजिश है और यहां हालात तब से और अस्थिर हुए, जब भारत की ओर से मिसाइल पाकिस्‍तान में गिरा। उन्‍होंने आरोप लगाया कि इन सबके पीछे अमेरिका का हाथ है। साथ ही यह चेतावनी भी दी कि मुल्‍क के लोग चुप नहीं बैठेंगे। यहां गौर हो कि 9 मार्च को भारतीय क्षेत्र से एक मिसाइल पाकिस्‍तान के मियां चुन्‍नू इलाके में जा गिरा था, जिसे 'दुर्घटनावश हुई चूक' करार देते हुए भारत ने इस पर खेद भी जताया था।

Apr 03, 2022  |  12:06 PM (IST)
बहुमत से दूर इमरान, विपक्ष के पास जादुई आंकड़ा

इमरान खान के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर चर्चा और वोट के लिए नेशनल असेंबली का सत्र पूर्वाह्न 11:30 बजे शुरू होने वाला था, लेकिन पाकिस्‍तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें देरी हुई। संसद की तरफ जाते वक्‍त विपक्षी सांसद अपनी जीत को लेकर आश्‍वस्‍त नजर आए। इस प्रस्‍ताव को पारित होने के लिए 342 सदस्‍यीय  नेशनल असेंबली में विपक्ष को 172 सांसदों के समर्थन की आवश्‍यकता है और PML-N की नेता मर‍ियम औरंगजेब ने आज जो लिस्‍ट शेयर की है, उसके मुताबिक विपक्ष के पास 174 सांसदों का समर्थन हासिल है। इसमें इमरान खान की पार्टी पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ के लगभग उन दो दर्जन सांसद शामिल नहीं हैं, जिन्‍होंने पहले ही इमरान को दिया गया अपना समर्थन वापस लेने की बात कही है।

Apr 03, 2022  |  11:40 AM (IST)
इमरान के मंत्री बोले- जल्‍द चुनाव जरूरी

इमरान सरकार के मंत्री शेख राशिद अहमद ने देश के मौजूदा हालात को देखते हुए यहां जल्‍द चुनाव की मांग की है। उन्‍होंने इमरान खान की गिरफ्तारी की आशंका भी जताई और कहा कि वपक्ष उनसे डरा हुआ है, क्‍योंकि उन्‍हें मालूम है कि पूरे देश का समर्थन इमरान खान को हासिल है। पाकिस्‍तान में जल्‍द चुनाव की मांग करते हुए शेख राशिद ने कहा कि यही एकमात्र उपाय है, जिससे में शांति सुनिश्चित की जा सकती है, अन्‍यथा यहां अस्थिरता के हालात पैदा हो सकते हैं।