अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जब सत्ता संभाली थी तो दुनियाभर की मीडिया का ध्यान उनकी बेटी इवांका पर भी गया था। इंवाका को इस समय विश्व की सबसे अधिक शक्तिशाली बेटी के रूप में भी जाना जाता है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जब सत्ता संभाली थी तो दुनियाभर की मीडिया का ध्यान उनकी बेटी इवांका पर भी गया था। इंवाका को इस समय विश्व की सबसे अधिक शक्तिशाली बेटी के रूप में भी जाना जाता है।
जब ट्रंप ने राष्ट्रपति का चुनाव लड़ा था तो इंवाका ने ही प्रचार अभियान की कमान संभाली थी। फिलहाल इंवाका अपने पिता की सलाहकार है जो भारत दौरे पर पिता के साथ आ रही हैं।
इंवाका अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। इंवाका ट्रंप की पहली पत्नी इवाना संतान है। इंवाका का जन्म 30 अक्तूबर 1981 को हुआ था। उनके मुताबिक उनका असली नाम इवाना है।
इंवाका तीन बच्चों की मां है और उनके पति का नाम जेरेड कुश्नर हैं। इंवाका के बच्चों का नाम जोसेफ, थियोडोर और अराबेला है। इंवाका दो किताबें भी लिख चुकी हैं।
मॉडलिंग से करियर की शुरूआत करने वाली इंवाका की कई तस्वीरें वोग सहित कई मैगजीन में प्रकाशित हो चुकी है। बाद में इंवाका ने बिजनेस की दुनिया में कदम रखा और खुद को साबित भी किया।
इंवाका के बारे में एक बार काफी फेमस है और वो है उनकी दिनचर्या को लेकर। इंवाका के बारे में कहा जाता है कि वह सुबह उठते ही सबसे पहले ध्यान लगाती हैं और इसके बाद उनकी दिनचर्या शुरू होती है। ऐसा कहा जाता है कि इवांका के कहने पर ही ट्रंप ने अप्रैल 2017 में सीरिया में कई मिसाइलें दागी थी।