अमेरिका से परमाणु नि:शस्त्रीकरण को लेकर जारी बातचीत के बाद उत्तर कोरिया के रुख में पिछले दिनों नरमी के संकेत मिले थे, लेकिन अब एक बार फिर किम जोंग-उन के प्रशासन के उग्र तेवर देखने को मिल रहे हैं। उत्तर कोरिया प्रशासन ने सीधी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उसके 'आत्मरक्षा के उपायों' को लेकर कोई सवाल किया गया तो वह 'खामोश' नहीं बैठेगा।