Modi-Biden Meeting Today: अपने अमेरिकी दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं की बीच व्हाइट हाउस में होने वाली द्विपक्षीय बैठक काफी अहम मानी जा रही है। बैठक के दौरान अफगानिस्तान और दक्षिण एशिया में बदलते हालात के साथ साथ रक्षा और कोरोना से लड़ने के मुद्दे पर चर्चा होगी। दोनों देश पहले ही आपसी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर जोर दे चुके हैं।
इस मुलाकात पर पाकिस्तान और तालिबान ही नहीं बल्कि चीन की नजर भी होगी। इससे पहले अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ जब पीएम की मुलाकात हुई तो कमला हैरिस ने खुद ही आतंकवाद का जिक्र करते हुए पाकिस्तान का ना केवल नाम लिया बल्कि ये भी कहा कि आतंकी समूह वहां मौजूद हैं जिस पर पाक को कार्रवाई करनी चाहिए। आतंकवाद को लेकर पीएम मोदी और जो बाइडन के बीच जो मुलाकात होनी है उसका आधार खुद अमेरिकी उपराष्ट्रपति तैयार कर चुकी हैं। पीएम मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ होने वाली बैठक कितनी खास रहने वाली है... इन तमाम पहलूओं पर देखिए हमारे कंसल्टिंग एडिटर सुशांत सिन्हा की वॉशिंगटन से ये खास रिपोर्ट।
इससे पहले पीएम मोदी और कमला हैरिस की मुलाकात में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। हैरिस ने भारत को अमेरिका का ''बेहद अहम भागीदार'' करार दिया। साथ ही नयी दिल्ली की उस घोषणा का स्वागत किया जिसमें भारत ने जल्द ही कोविड-19 टीके का निर्यात फिर से शुरू करने की बात कही है।