Panjshir Valley : पंजशीर पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी में तालिबान, तैनात किए फाइटर जेट्स

Afghanistan Crisis Updates : तालिबान की ओर से फाइटर जेट्स की तैनाती की बात इस ओर इशारा करती है कि पंजशीर घाटी में अभी तक एनआरएफ की चुनौती अभी समाप्त नहीं हुई है।    

Taliban deploys fighter jets in Panjshir Valley
पंजशीर घाटी पर हमला करने की तैयारी में है तालिबान।  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • पंजशीर घाटी पर हमला करने की तैयारी में है तालिबान
  • पंजशीर में फाइटर जेट्स, हेलिकॉप्टर तैनात किए जाने की खबर
  • सोमवार को तालिबान ने दावा किया कि उसका पंजशीर पर नियंत्रण हो गया है

नई दिल्ली : पंजशीर घाटी पर तालिबान बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है। खबर है कि उसने पंजशीर घाटी पर हमला करने के लिए फाइटर जेट्स और लड़ाकू हेलिकॉप्टरों की तैनाती की है। किसी भी वक्त वह पंजशीर पर बड़ा हमला कर सकता है। इस बीच, खबर यह भी है कि एनआरएफ के नेता अहमद मसूद ने भी पंजशीर की कमान संभाल ली है। हालांकि, तालिबान ने सोमवार को पंजशीर घाटी पर अपना पूरी तरह से नियंत्रण हो जाने का दावा किया। इस बीच, फाइटर जेट्स की तैनाती की बात इस ओर इशारा करती है कि पंजशीर घाटी में अभी तक एनआरएफ की चुनौती अभी समाप्त नहीं हुई है।    

अगली खबर