लाइव टीवी

Agra coronavirus: आगरा में कोरोना के 41 नए केस, संक्रमितों की कुल संख्या 2177 हुई

Updated Aug 12, 2020 | 23:37 IST

Coronavirus in Agra: आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण के 41 नए मामले सामने आने के साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2177 हो गई है। जिले में इस घातक वायरस से 102 लोगों की मौत हो चुकी है।

Loading ...
आगरा में कोरोना वायरस के मामले
मुख्य बातें
  • आगरा में ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 1739 हो गई है
  • इस वक्त 336 मरीजों का जिले के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है
  • जिले में मरने वालों की संख्या 102 हो गई है

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 41 नए मामले सामने आने के साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2177 हो गई है। जिले में इस घातक वायरस की चपेट में आ कर अब तक 102 लोगों की मौत हो चुकी है। एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। आगरा के जिलाधिकारी पी एन सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के 41 नए मामले सामने आए वहीं उपचार के बाद 22 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

सिंह ने बताया कि जिले में कोविड 19 से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 1739 हो गई है, और इस वक्त 336 मरीजों का जिले के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि ​कोविड 9 से जिले में मरने वालों की संख्या 102 हो गई है।

वहीं उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 4583 नए मामले सामने आए जबकि 54 और मरीजों की मौत होने से बुधवार को मृतक संख्या बढ़कर 2230 हो गई। अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घंटे में 4583 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण के उपचाराधीन मामलों की संख्या 49,347 है। प्रसाद ने बताया कि कुल 84, 661 लोग पूर्णतया उपचारित होकर अपने घर चले गये हैं जबकि संक्रमण के कारण कुल 2230 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में 1,36,238 मामले कोरोना संक्रमण के हैं।

इस बीच स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में सबसे अधिक सात मौतें राजधानी लखनऊ में हुईं। कानपुर नगर में छह, गोरखपुर में पांच और बरेली में चार लोगों की मौत क्रमण के चलते हुई। संक्रमण की वजह से अब तक सबसे अधिक 284 मौतें कानपुर नगर में हुई हैं। लखनऊ में 168, मेरठ में 119, वाराणसी में 110 और आगरा में 102 लोगों की मौत इस संक्रमण से हो चुकी है।

Agra News in Hindi (आगरा समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।