- रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 हुई महंगी
- 4,592 रुपये तक बढ़ी बाइक की कीमत
- अब ट्रिपर नेविगेशन नहीं मिलता स्टैंडर्ड
Royal Enfield Meteor 350 Price Hike: रॉयल एनफील्ड साल 2022 में मार्केट पर दबदबा बनाए रखने के लिए कई सारे नए प्रोडक्ट भारत में लॉन्च कर चुकी है और कई लॉन्च करने वाली है. इसी दौरान Royal Enfield ने जुलाई में अपनी पॉपुलर मोटरसाइकिल मीटिओर 350 (Meteor 350) की कीमत में इजाफा कर दिया है. कंपनी ने वेरिएंट के हिसाब से इस बाइक की कीमत 2,754 रुपये से लेकर 4,592 रुपये तक बढ़ा दी हैं. जहां मीटिओर 350 के स्टेलर प्योर ब्लैक कस्टम वेरिएंट की कीमत में सबसे कम इजाफा हुआ है, वहीं इसके सुपरनोवा ब्राउन, ब्लू और रेड की कीमत सबसे ज्यादा बढ़ी है.
मामूली इजाफा खरीद पर डालेगा असर?
जिस कीमत पर ये मोटरसाइकिल भारतीय मार्केट में बेची जा रही है, उसके हिसाब से हमें नहीं लगता कि ये मामूली इजाफा ग्राहकों के खरीद के प्लान पर कोई असर डालने वाला है. रॉयल एनफील्ड कई बार मीटिओर 350 के दाम में उतार चढ़ाव कर चुकी है, अप्रैल 2022 में बाइक की कीमत 4,225 रुपये बढ़ा दी गई थी, वहीं मई में इसे 5,000 रुपये तक कम कर दिया गया. अब कंपनी ने फिर इस बाइक के दाम में इजाफा कर दिया है.
ये भी पढ़ें : बिना किसी स्टिकर के नजर आई Royal Enfield की नई Bullet 350, सामने आई महत्वपूर्ण जानकारी
क्यों कम हुई थी कीमत
रॉयल एनफील्ड ने मीटिओर की कीमत 5,000 रुपये कम जरूर की थी, लेकिन कंपनी ने उसके बदले में ट्रिपर नेविगेशन हटा लिया था. अब कीमत में ताजा इजाफे के बाद वो अंतर तो लगभग पूरा हो गया है, लेकिन अब भी कंपनी ने सामान्य रूप से ये नेविगेशन सिस्टम बाइक में उपलब्ध नहीं कराया है. कंपनी ने हाल में ये बाइक 3 नए रंगों में पेश की है जिसके बाद अब रंगों की कुल संख्या 13 हो चुकी है. बता दें कि रॉयल एनफील्ड मार्केट में हंटर 350, नई बुलेट 350, शॉटगन 650, मीटिओर 650 के अलावा कई नए मॉडल्स इसी साल भारत में लॉन्च कर सकती है.