- बीते कुछ महीने से ट्रैक सुधार कार्यों के चलते रद्द की गई थी ट्रेन
- रानी कमलापति से चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस में कोच की संख्या बढ़ाई जाएगी
- भोपाल और बीना स्टेशन पर आने वाले दिनों में स्थानीय उत्पाद के लगेंगे स्टाल
Bhopal-Bina MEMU Train Service: राजधानी भोपाल से बीना के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। भोपाल-बीना-भोपाल मेमू ट्रेन की सेवा 30 जून से बहाल होने जा रही है। इस मेमू ट्रेन को बीते कुछ महीने से रद्द किया गया था। ट्रैक सुधार कार्यों के चलते रेलवे ने यह फैसला लिया था। इसी के साथ रानी कमलापति स्टेशन से जबलपुर जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस में 28 जून से दो स्थाई कोच लगा दिए जाएंगे।
बता दें कि, भोपाल-बीना-भोपाल मेमू ट्रेन के चलने से डेली सफर करने वाले लोगों को काफी सहूलियत हो जाएगी। इस ट्रेन से सफर करने पर यात्रियों के समय की भी बचत होगी। जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में दो स्थाई कोच लगने से ट्रेनों में हो रही अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। इस ट्रेन में स्थाई कोच 28 जून को लगा दिए जाएंगे।
भोपाल बीना मेमू ट्रेन का शेड्यूल
बता दें कि, ट्रेन संख्या 61633 भोपाल- बीना मेमू ट्रेन भोपाल स्टेशन से दोपहर 2:20 बजे चलकर, 2:52 बजे सांची, दोपहर 3:04 बजे विदिशा, दोपहर 3:25 बजे गुलाबगंज, दोपहर 3:48 बजे गंजबासौदा, शाम 4:18 बजे मंडी बामोरा और शाम पांच बजे बीना स्टेशन पहुंचेगी।
उसी तरह ट्रेन 61634 बीना-भोपाल मेमू बीना स्टेशन से सुबह 11:15 बजे चलकर, सुबह 11:32 बजे मंडी बामोरा, सुबह 11:56 गंज बासौदा, दोपहर 12:12 बजे गुलाबगंज, दोपहर 12:30 बजे विदिशा, दोपहर 12:42 बजे सांची, दोपहर 13:40 बजे भोपाल स्टेशन पर पहुंचेगी। बता दें कि, इस ट्रेन में दो ड्राइविंग मोटर कोच, छह ट्रेलर मोटर कोच सहित कुल आठ कोच रहेंगे।
जनशताब्दी में लगेंगे दो स्थाई कोच
मिली जानकारी के अनुसार, जनशताब्दी एक्सप्रेस में 28 जून से 204 सीटें बढ़ जाएंगी। ये सीटें द्वितीय श्रेणी की होंगी। इसके लिए ट्रेन में दो कोच लगाने की तैयारी है, जो स्थायी रूप से लगे रहेंगे। बता दें कि, यह ट्रेन रानी कमलापति से जबलपुर के बीच चलती है। ट्रेन 12061 रानी कमलापति-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस में 28 जून से व ट्रेन 12062 जबलपुर-रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस में 29 जून से कोच लगा दिए जाएंगे। दो कोच लगने के बाद यह ट्रेन 20 कोचों के साथ चलेगी।
भोपाल और बीना स्टेशनों पर लगेंगे स्थानीय उत्पाद के स्टाल
जानकारी के लिए बता दें कि भोपाल, बीना समेत सभी स्टेशनों पर आने वाले दिनों में रेल यात्री स्थानीय उत्पाद खरीद सकेंगे। इन उत्पादों की स्टेशनों पर प्रदर्शनी व स्टाल लगाने की तैयारी है। स्टाल व प्रदर्शनी लगाने के लिए पांच दिन के भीतर ही आवेदन करना होगा। बता दें कि, बेचे जाने वाले उत्पाद स्थानीय होने चाहिए। रेलवे ने स्थानीय कामगारों द्वारा तैयार किए जाने वाले उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए यह फैसला लिया है।