- देशभर में 1 जून से 200 यात्री ट्रेनों की शुरुआत कर दी गई है
- इसके साथ ही यात्रियों के लिए कई सारी गाइडलाइन्स भी जारी कई है
- इनमें एसी और नॉन एसी ट्रेनें दोनों शामिल हैं
भारतीय रेल मंत्रालय ने लॉकडाउन में 1 जून से करीब 200 यात्री ट्रेनों का देशभर में परिचालन शुरू किया है। इनमें एसी और नॉन एसी दोनों ट्रेनें हैं। ये सभी श्रमिक ट्रेनों के अलावा शुरू की गई यात्री ट्रेनें हैं जिनमें 1 जोड़ी स्पेशल यात्री ट्रेनें हैं। बता दें कि 1 जून से शुरू हुईं और इन सभी ट्रेनों की बुकिंग 21 मई को सुबह 10 बजे से शुरू हुई थी।
ये ट्रेनें पूरी तरह रिजर्वड हैं जिनमें एसी और नॉन एसी श्रेणियां हैं, जनरल डिब्बों में भी बैठने के लिए भी रिजर्वड सीटों की सुविधा होगी। जनरल कोचों में आरक्षण के लिए दूसरा सीटिंग (2S) का किराया लिया जा रहा है। सभी यात्रियों के लिए सीटें हैं।
चार्ट प्रीपरेशन
ट्रेन डिपार्चर के चार घंटे पहले पहली चार्ट बना कर तैयार कर दी जाएगी वहीं दूसरी चार्ट 2 घंटे पहले बन कर तैयार हो जाएगी। केवल ऑनलाइन करेंट बुकिंग वालों को ही पहले और दूसरे चार्ट में शामिल करने की अनुमति है।
यात्रियों के लिए गाइडलाइन्स
- सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी और बिना लक्षण वाले व्यक्ति को ही ट्रेन में चढ़ने की अनुमति होगी।
- सभी यात्रियों को स्टेशन के एंट्री गेट पर और पूरी यात्रा के दौरान फेस कवर, मास्क पहने रहना अनिवार्य होगा।
- यात्रियों को डेढ़ घंटे पहले स्टेशन पहुंच जाना होगा ताकि थर्मल स्क्रीनिंग की प्रक्रिया पूरी की जा सके।
- स्टेशन पर और ट्रेन पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करना होगा।
- गंतव्य स्टेशन तक पहुंचने पर उस जगह के स्थानीय प्रशासन के द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का पूरा पालन करना होगा।
- रेगुलर ट्रेन की तरह ही इस ट्रेन में भी कोटा का नियम होगा। इसके लिए कुछ ही सीमित रिजर्वेशन काउंटर खोला जाएगा।
हेल्पलाइन नंबर
रेलवे मंत्रालय ने इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सेफ्टी मेजर जारी किए हैं। किसी भी यात्री को अगर किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना करना पड़ता है तो वह हेल्पलाइन नंबर 138 और 139 पर कॉल करके रेलवे अधिकारियों से संपर्क कर सकता है।
अगर आपने ट्रेन में टिकट बुक कर लिया है तो इस तरह अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं-
- railenquiry.in. वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज के दायीं तरफ ‘Running Status’ के बटन पर क्लिक करें।
- ट्रेन का नाम या ट्रेन का नंबर डालें साथ ही ड्रॉप डाउन मेन्यू में जर्नी डेट डालें।
- अब आप चेक रनिंग स्टेटस पर क्लिक करें। यहां आपको ट्रेन की लाइव स्टेटस दिख जाएगी।