- जुलाई महीने में कई त्योहार हैं।
- इसलिए बैंकों में छुट्टियां भी कई दिन हैं।
- बकरीद के मौके पर कुछ राज्यों को छोड़कर देश भर में बैंक बंद रहते हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अवकाश कैलेंडर के अनुसार, देश भर के बैंक प्रत्येक महीने के रविवार, सेकेंड सटरडे और फोर्थ सटरडे को बंद रहते हैं। वे गणतंत्र दिवस या स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय अवकाशों पर भी बंद रहते हैं। इसके अलावा भी कई छुट्टियां होती हैं। जब बैंक बंद होते हैं। हालांकि, कुछ राज्यों के खाश छुट्टियां भी हैं, जिसके कारण कुछ राज्यों में बैंक बंद रहते हैं। जम्मू-कश्मीर और केरल में बकरीद की वजह से 20 जुलाई को बैंक बंद रहेंगे। आइजोल, भुवनेश्वर, गंगटोक, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम को छोड़कर ईद उल अजहा (Eid al Adha) के मौके पर 21 जुलाई को देश भर के बैंक बंद रहेंगे।
24 जुलाई को भी बैंक बंद रहेंगे क्योंकि यह महीने का चौथा शनिवार है। 25 जुलाई महीने का आखिरी रविवार होगा और इस दिन भी बैंक बंद रहेंगे। जुलाई के अंतिम दिन राज्य-विशिष्ट बैंक अवकाश भी होता है। केर पूजा के कारण अगरतला में बैंक 31 जुलाई को नहीं खुलेंगे।
जुलाई 2021 में बकरीद और शेष दिनों में बैंकों छुट्टियां की लिस्ट
- 20 जुलाई- बकरीद के चलते जम्मू और कोच्चि में बैंक बंद
- 21 जुलाई- Eid al Adha के चलते आइजोल, भुवनेश्वर, गंगटोक, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम को छोड़कर देश भर में बैंक बंद रहेंगे।
- 24 जुलाई - महीने का फोर्थ सटरडे
- 25 जुलाई - रविवार
- 31 जुलाई- केर पूजा के चलते अगरतला में बैंक बंद रहेंगे