नई दिल्ली : देश में करीब-करीब हर व्यक्ति का बैंक से रिश्ता हैं। बैंक अकाउंट होने से उन्हें रुपए निकालने, जमा करने, कहीं भेजने के लिए बैंक जाना पड़ता है। हालांकि डिजिटल ट्रांजेंक्शन होने से बैंक जाकर लेनदेन करने वालों में कमी आई है। उन बैंक खाताधारकों के लिए जो अक्सर बैंक जाते हैं। उन्हें यह जानना जरूरी है कि इस महीने (अप्रैल 2020) कौन-कौन से दिन बैंक नहीं खुलेंगे।
अप्रैल 2020 में प्रमुख त्योहारों में राम नवमी, महावीर जयंती, गुड फ्राइडे और बिहू शामिल हैं। भारत के विभिन्न हिस्सों में बैंक इन दिनों बंद रहेंगे। असम तीन दिन तक बिहू मनाएगा। इसके अलावा, कुछ राज्यों के कुछ बैंक उस राज्य के लिए विशिष्ट क्षेत्रीय छुट्टियों का भी पालन करेंगे। उनमें कई राज्यों में बाबासाहेब अंबेडकर जयंती, हिमाचल प्रदेश में राज्य दिवस और त्रिपुरा में गरिया पूजा शामिल हैं।
यहां अप्रैल में बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट:-
1 अप्रैल 2020 बुधवार- बैंकों का एनुअल क्लोजिंग डे
2 अप्रैल 2020 गुरुवार- राम नवमी
5 अप्रैल 2020 रविवार- वीकली ऑफ
6 अप्रैल 2020 सोमवार- महावीर जयंती
10 अप्रैल 2020 शुक्रवार- गुड फ्राइडे
11 अप्रैल 2020 शनिवार- सेकेंड सटर्डे
12 अप्रैल 2020 रविवार- वीकली ऑफ
14 अप्रैल 2020 मंगलवार- डॉ भीम राव आंबेडकर जयंती
19 अप्रैल 2020 रविवार - वीकली ऑफ
25 अप्रैल 2020 शनिवार- फोर्थ सटर्डे
26 अप्रैल 2020 रविवार- वीकली ऑफ
इसके अलावा असम में 13, 14, 15 अप्रैल बीहू की वजह से बैंक बंद रहेंगे। हिमाचल प्रदेश में हिमाचल डे की वजह से बैंक बंद रहेंगे। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और मणिपुर में चैरोबा/बैसाखी की वजह से 13 अप्रैल को बंद रहेंगे। त्रिपुरा में 20 अप्रैल को गरिया पूजा की वजह बैंक बंद रहेंगे।