- आज दिल्ली-एनसीआर में तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश भी हुई।
- तेज हवा की वजह से दिल्ली में कई जगहों पर पेड़ गिर गए।
- इससे ट्रैफिक जाम भी हो गया और हवाई यात्रियों को काफी दिक्कत हुई।
Delhi Flight Update: आज सुबह दिल्ली-एनसीआर में तेज आंधी आई और साथ ही जमकर बारिश भी हुई। इससे जनता को भीषण गर्मी और लू की मार से तो राहत मिली है, लेकिन प्लेन से सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी हो रही है। हवाई यात्रियों के लिए दिल्ली की बारिश आफत बनकर आई।
दिल्ली एयरपोर्ट की वेबसाइट के अनुसार, खराब मौसम और अन्य संबंधित कारणों की वजह से 40 से ज्यादा प्रस्थान उड़ानों में देरी हुई है। दिल्ली हवाई अड्डे के लिए लगभग 18 आगमन उड़ानों में देरी हुई है और दो उड़ानें रद्द भी हो गई हैं। मौसम में आए बदलाव के कारण कई उड़ानों को जयपुर और अन्य हवाई अड्डों की तरफ डायवर्ट किया गया है। दिल्ली से जाने वाली सभी उड़ानों के समय में बदलाव किया जा रहा है क्योंकि मौसम खराब है। कई यात्री फंसे हुए हैं।
Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में तेज आंधी तूफान के साथ शुरू हुई बारिश, कई जगहों पर पेड़ उखड़े
इसके अलावा दिल्लीवालों को ट्रैफिक की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है। देखें दिल्ली के आईटीओ की ये वीडियो-
यात्रियों को सलाह
इस बीच एयरपोर्ट के अधिकारियों ने यात्रियों से उड़ान की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करने का अनुरोध किया है। कई एयरलाइन कंपनियों ने यात्रियों से एयरपोर्ट पर जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति (Check Flight Status) के बारे में जानकारी लेने को कहा है।
राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो औसत से तीन डिग्री सेल्सियस कम है।