- भारतीय सर्राफा बाजार में 2 मार्च को सोने की कीमत में गिरावट आई।
- आज चांदी का दाम भी सस्ता हुआ।
- शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 49 पैसे टूट गया।
भारी बढ़त के एक दिन बाद आज भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.05 फीसदी गिरकर 51,790 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि चांदी 0.5 फीसदी गिरकर 67,863 रुपये प्रति किलो पर आ गई। पिछले सत्र में, सोना 1,115 रुपये प्रति 10 ग्राम उछल गया था, क्योंकि सर्राफा 16 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया था। जबकि चांदी 2,500 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ गई थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, रूस-यूक्रेन संकट (Russia-Ukraine War) तेज होने से कीमती धातु की सेफ-हेवन मांग प्रभावित हुई। मजबूत अमेरिकी डॉलर के बीच आज सोना फिसल गया। ऐसी अनिश्चितताओं के समय में सोने को सुरक्षित माना जाता है और उच्च मुद्रास्फीति के खिलाफ एक बचाव के रूप में देखा जाता है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सस्ता हुआ सोना
हाजिर सोना 0.4 फीसदी गिरकर 1,935.38 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अमेरिकी सोना वायदा भी 0.4 फीसदी गिरकर 1,936.50 डॉलर पर आ गया। फरवरी में कीमती धातु लगभग 6.5 फीसदी बढ़ी। पिछले सप्ताह यह 18 महीने के उच्च स्तर 1,973.96 डॉलर पर पहुंच गई थी।
इतना रहा अन्य कीमती धातुओं का दाम
पैलेडियम 1.2 फीसदी बढ़कर 2,612.18 डॉलर हो गया। रूस पैलेडियम का सबसे बड़ा उत्पादक है। मॉस्को स्थित Nornickel ने पिछले साल धातु के वैश्विक खदान उत्पादन का 40 फीसदी हिस्सा लिया था। हाजिर चांदी 0.9 फीसदी गिरकर 25.15 डॉलर प्रति औंस हो गई, जबकि प्लैटिनम 0.1 फीसदी बढ़कर 1,053.79 डॉलर हो गया।
दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड समर्थित एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (Gold ETF), एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग मंगलवार को 1.3 फीसदी बढ़कर 1,042.38 टन हो गई, जो जुलाई 2021 के बाद से सबसे अधिक है।