- शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे चढ़कर 75.74 पर पहुंचा।
- आज चांदी वायदा 68 हजार प्रति किलो के भी ऊपर पहुंच गई।
- सोने की वायदा कीमत में भी उछाल आया है।
Gold and Silver Rate Today, 03 March 2022: गुरुवार को घरेलू बाजार में सोने की कीमत और बढ़ गईं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना वायदा 0.57 फीसदी या 293 रुपये की तेजी के साथ 51,587 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। चांदी वायदा (Silver futures) 0.66 फीसदी या 448 रुपये की तेजी के साथ 68,115 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी।
गुरुवार को सोने की कीमतों में मजबूती आई क्योंकि अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी और डॉलर के मजबूत होने के बावजूद पीली धातु ने मजबूत कारोबार किया है।
दो हफ्तों में इतनी पीली धातु
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, हाजिर बाजार में बुधवार को उच्चतम शुद्धता वाला सोना 51,400 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी 67,112 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिकी। पिछले दो सप्ताह में सोने की हाजिर कीमतें 1,950 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछल गई हैं, जबकि समीक्षाधीन अवधि के दौरान चांदी लगभग 3,900 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ी है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में इतनी रही कीमती धातुओं की कीमत
हाजिर सोना 1,927.18 डॉलर प्रति औंस पर कायम रहा। अमेरिकी सोना वायदा 0.4 फीसदी बढ़कर 1,929.90 डॉलर पर पहुंच गया। जुलाई के बाद से मंगलवार को 2,722.79 डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद पैलेडियम 1.3 फीसदी गिरकर 2,633.65 डॉलर पर आ गया। हाजिर चांदी 0.4 फीसदी गिरकर 25.14 डॉलर प्रति औंस हो गई, जबकि प्लैटिनम 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 1,067 डॉलर पर आ गया।
अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल ने इस महीने नीतिगत ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। जेरोम पॉवेल ने मार्च में 25 बीपीएस की दर में बढ़ोतरी का संकेत दिया था।