- घरेलू शेयर बाजार में मजबूती के बीच आज डॉलर के मुकाबले रुपया सीमित दायरे में रहा।
- भारतीय रुपया तीन पैसे बढ़कर 75.71 के स्तर पर पहुंच गया।
- पिछले सत्र में रुपया 16 पैसे की बढ़त के साथ 75.74 पर बंद हुआ था।
Gold and Silver Rate Today, 04 April 2022: सोमवार को सोने की कीमतें सपाट स्तर पर कारोबार कर रही थीं। मजबूत यूएस बेंचमार्क यील्ड और मजबूत डॉलर से पीली धातु की कीमत प्रभावित हुई। एमसीएक्स पर सोना वायदा (Gold futures on MCX) 0.04 फीसदी या 23 रुपये की गिरावट के साथ 51,583 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। चांदी वायदा (Silver futures) 0.07 फीसदी या 50 रुपये की गिरावट के साथ 66,783 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी।
शुक्रवार के आंकड़ों से पता चलता है कि अमेरिकी बेरोजगारी (US unemployment) दो साल के निचले स्तर पर पहुंच गई है। निवेशकों का कहना है कि यह दरों में तेजी से वृद्धि करके मुद्रास्फीति से निपटने के फेडरल रिजर्व के संकल्प को मजबूत करेगा।
CNG Price: पेट्रोल-डीजल के बाद अब CNG के भी बढ़े भाव, जानें कितनी हुई कीमत
भारत में पिछले सप्ताह सोने की भौतिक मांग में सुधार आया क्योंकि त्योहारों से पहले घरेलू कीमतों में गिरावट आई। वहीं टॉप उपभोक्ता चीन में कोविड-19 लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) की वजह से खरीदारी सीमित रही।
तीन हफ्तों में 1,250 रुपये सस्ता हुआ सोना
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, हाजिर बाजार में शुक्रवार को सबसे ज्यादा शुद्धता वाला सोना 51,638 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी 66,889 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिकी। पिछले तीन हफ्तों में सोने के हाजिर भाव में करीब 1,250 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है, जबकि समीक्षाधीन अवधि में चांदी 2,900 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक गिर गई है।
वैश्विक बाजार इतनी हुई कीमती धातुओं की कीमत
हाजिर सोना थोड़ा बदलकर 1,922.43 डॉलर प्रति औंस हो गया। अमेरिकी सोना वायदा 0.2 फीसदी की तेजी के साथ 1,927.50 डॉलर पर बंद हुआ। हाजिर चांदी 0.1 फीसदी बढ़कर 24.63 डॉलर प्रति औंस हो गई, प्लैटिनम 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 984.67 डॉलर और पैलेडियम 2.2 फीसदी बढ़कर 2,326.18 डॉलर हो गया।