- आज सोने और चांदी की वायदा कीमत में गिरावट आई है।
- वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 91.16 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है।
- विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को कुल 1,732.58 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
Gold and Silver Rate Today, 11 February 2022: उम्मीद से अधिक मुद्रास्फीति के बाद शुक्रवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई। डॉलर में मजबूती और बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी से भी सोने की कीमतों पर असर पड़ा। एमसीएक्स पर सोना वायदा (Gold futures on MCX) 0.50 फीसदी या 246 रुपये की गिरावट के साथ 48,709 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। चांदी वायदा (Silver futures) 1.11 फीसदी या 702 रुपये की गिरावट के साथ 62,564 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी।
31 जनवरी से अब तक इतना महंगा हुआ सोना-चांदी
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार हाजिर बाजार में गुरुवार को सबसे ज्यादा शुद्धता वाला सोना 48,901 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी 62,825 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिकी। सोने का हाजिर भाव 31 जनवरी से अब तक 1,050 रुपये प्रति 10 ग्राम से अधिक उछल चुका है, जबकि इसी अवधि में चांदी 1650 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक बढ़ी है।
वैश्विक बाजार में इतना रहा कीमती धातुओं का दाम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 0.1 फीसदी गिरकर 1,825.29 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि अमेरिकी सोना वायदा 0.7 फीसदी गिरकर 1,824.50 डॉलर पर आ गया। चांदी 0.3 फीसदी गिरकर 23.12 डॉलर प्रति औंस, प्लैटिनम 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 1,021.49 डॉलर और पैलेडियम 1 फीसदी की गिरावट के साथ 2,231.70 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।
31 पैसे की गिरावट के साथ 75.46 पर पहुंचा रुपया
अमेरिका में मुद्रास्फीति से डॉलर में मजबूती आई है। इसकी वजह से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 31 पैसे की गिरावट के साथ 75.46 पर पहुंच गया। इस संदर्भ में विदेशी मुद्रा व्यापारियों का कहना है कि घरेलू शेयर बाजार में गिरावट, विदेशी कोष की निकासी और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों से भी घरेलू मुद्रा प्रभावित हुई है।