- सोने के शीर्ष उपभोक्ता चीन में कोविड -19 लॉकडाउन के बावजूद खरीदारी स्थिर रही।
- सोने का हाजिर भाव करीब चार हफ्ते में पहली बार 52,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
- पिछले एक हफ्ते में चांदी करीब 1,050 रुपये की तेजी के साथ बढ़ी।
Gold and Silver Rate Today, 12 April 2022: वैश्विक रुझानों के अनुरूप दुनिया भर में बढ़ती मुद्रास्फीति (Inflation) की चिंताओं और मंदी की आशंकाओं के बीच घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में तेजी आई। हालांकि, अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में बढ़ोतरी और डॉलर में मजबूती ने पीली धातु की बढ़त पर नियंत्रण बनाए रखा। बाजार अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिससे निवेशकों को फेडरल रिजर्व के नीतिगत रुख के बारे में जानने में मदद मिलेगी।
एमसीएक्स (Gold futures on MCX) पर सोना वायदा 0.56 फीसदी या 291 रुपये की तेजी के साथ 52,470 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी वायदा 1.06 फीसदी या 713 रुपये की तेजी के साथ 68,007 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी।
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion and Jewellers Association) के अनुसार, हाजिर बाजार में शुक्रवार को उच्चतम शुद्धता वाला सोना 52,510 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका, जबकि चांदी की कीमत 67,672 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
वैश्विक बाजार में इतनी रही कीमत
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें, तो सोना 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 1,948 डॉलर प्रति औंस पर था। चांदी 0.66 फीसदी की बढ़त के साथ 24.99 डॉलर प्रति औंस और कॉपर 1.93 फीसदी की गिरावट के साथ 463 डॉलर पर पहुंच गया।
अन्य कीमती धातुओं की बात करें, तो जिंक में 1.59 फीसदी की तेजी आई और एल्यूमिनियम 0.31 फीसदी गिरा। इनकी कीमत क्रमश: 4255 डॉलर और 3375 डॉलर हो गई। ब्रेंट क्रूड (Brent Crude Oil) 100 डॉलर के नीचे चला गया। इसमें 3.43 फीसदी की गिरावट आई और यह 99.25 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) की बात करें, तो यह 4.04 फीसदी लुढ़ककर 94.29 डॉलर प्रति बैरल पर है।