- पिछले तीन हफ्तों में सोने की हाजिर कीमत करीब 1,200 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरी।
- इस दौरान चांदी 4,500 रुपये प्रति किलोग्राम से ज्यादा टूट गई।
- डॉलर सूचकांक 0.43 फीसदी बढ़कर 103.40 पर आ गया।
नई दिल्ली। देश में आर्थिक गतिविधियों में धीरे-धीरे सुधार आ रहा है। इसको देखते हुए आभूषण कारोबारी इस साल अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) पर गोल्ड की ज्वैलरी की अच्छी खरीदारी की उम्मीद कर रहे हैं। कारोबारियों का मानना है कि इस बार बिक्री साल 2019 के स्तर को पार कर सकती है। सोने की कीमत में जोरदार गिरावट आई। अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड से पीली धातु की मांग प्रभावित हुई। बढ़ती महंगाई को कम करने के लिए बाजार फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहा है। अमेरिकी केंद्रीय बैंक की फेडरल ओपन मार्केट कमेटी ब्याज दरों पर अपनी बैठक 3 मई को शुरू करेगा और 4 मई को फैसले की घोषणा होगी।
कितनी हुई गोल्ड-सिल्वर की कीमत?
आज, अक्षय तृतीया के एक दिन पहले मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज सोना वायदा (Gold Rate Today) 0.88 फीसदी या 454 रुपये की गिरावट के साथ 51,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं एमसीएक्स पर चांदी वायदा (Silver Rate Today) 1.65 फीसदी या 1,059 रुपये की गिरावट के साथ 63,290 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया।
Akshaya Tritiya: गूगल पे से घर बैठे ही खरीद या बेच सकते हैं सोना, ये रहा तरीका
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, हाजिर बाजार में शुक्रवार को सबसे ज्यादा शुद्धता वाला सोना 52,055 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा, जबकि चांदी 64,774 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिकी।
ग्लोबल मार्केट में इतना रहा दाम
ग्लोबल बाजार की बात करें, तो वहां भी सोना और चांदी सस्ता हुआ है। सोना 0.93 फीसदी सस्ता हुआ और इसका दाम 1893 डॉलर पर पहुंच गया। चांदी 1.38 फीसदी गिरकर 22.76 डॉलर हो गई। कॉपर और जिंक में भी गिरावट दर्ज की गई। इनकी कीमत क्रमश: 0.45 फीसदी और 1.99 फीसदी गिरकर 436 डॉलर और 4056 डॉलर हो गई।
अक्षय तृतीया पर खरीदना है सोना? ये रहे 4 शानदार ऑप्शंस
वहीं एल्यूमीनियम का दाम आज और महंगा हो गया। यह 0.64 फीसदी बढ़कर 3051 डॉलर पर आ गया। सप्लाई बाधित होने की आशंका से तेल की कीमत प्रभावित हुई। ब्रेंट क्रूड 0.65 फीसदी उछला और 106.77 डॉलर प्रति बैरल हो गया। वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट 0.20 फीसदी सस्ता हुआ और 104.48 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।