- ईद-उल-फितर के अवसर पर मंगलवार को शेयर बाजार बंद रहेंगे।
- वाहन कंपनियों के बिक्री आंकड़े और जीवन बीमा निगम (LIC) के आईपीओ (IPO) पर सभी की नजर रहेगी।
- पिछले हफ्ते सेंसेक्स 136.28 अंक या 0.23 फीसदी नीचे आया।
नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक संकेतों से हफ्ते के पहले कारोबारी दिन, यानी सोमवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 483.39 अंक यानी 0.85 फीसदी की गिरावट के साथ 56577.48 पर खुला। वहीं निफ्टी 144.70 अंक यानी 0.85 फीसदी लुढ़ककर 16957.80 पर खुला। शुरुआती कारोबार में 786 शेयरों में तेजी आई, 1425 शेयरों में गिरावट आई और 118 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
सेंसेक्स की टॉप 10 में से 5 कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप
पिछले हफ्ते सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से पांच कंपनियों के मार्केट कैप में 67,843.33 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। इनमें से सबसे ज्यादा फायदा हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ। टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस पहले स्थान पर है। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, अडानी ग्रीन एनर्जी, एसबीआई, भारती एयरटेल और एचडीएफसी का स्थान रहा।
ग्लोबल मार्केट का हाल
अप्रैल महीने के आखिरी ट्रेडिंग दिन पर अमेरिकी बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं अच्छे नतीजों के दम पर यूरोपीय बाजार तेजी के साथ बंद हुए। डाउ जोंस 2.77 फीसदी लुढ़का, S&P 500 3.63 फीसदी फिसला, नैस्डैक 4.17 फीसदी गिरा। वहीं FTSE 100 0.47 फीसदी, DAX 0.84 फीसदी और CAC 40 0.39 फीसदी बढ़ा।
खबर लिखने के समय पर बीएसई पर इंडसइंड बैंक, एम एंड एम, एचडीएफसी, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, पावर ग्रिड और नेस्ले इंडिया हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं भारती एयरटेल, मारुते, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, एल एंड टी, टाटा स्टील, रिलायंस, टीसीएस, बजाज फाइनेंस, आदि लाल निशान पर हैं।
प्राइवेट बैंक के अलावा लाल निशान पर सभी सेक्टर्स
इस दौरान निफ्टी बैंक, रियल्टी, ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, मेटल, फाइनेंस सर्विस, मीडिया, फार्मा और पीएसयू बैंक लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।