- पिछले दो सप्ताह में सोने का हाजिर भाव करीब 1,200 रुपये प्रति 10 ग्राम उछला है।
- समीक्षाधीन अवधि में चांदी 2,600 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक बढ़ी है।
- पिछले सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे बढ़कर 79.24 पर बंद हुआ था।
Gold and Silver Rate Today, 08 August 2022: फेडरल रिजर्व द्वारा आक्रामक ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना बढ़ गई है। पिछले हफ्ते ठोस अमेरिकी नौकरियों की रिपोर्ट के बाद सोमवार को सोने की कीमत में गिरावट आई, वहीं चांदी में मामूली बढ़त दर्ज की गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज, एमसीएक्स (MCX) पर सोना वायदा 0.10 फीसदी या 52 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 51,822 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। हालांकि चांदी का वायदा भाव मामूली रूप से 0.01 फीसदी या 4 रुपये की तेजी के साथ 57,368 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रहा।
डॉलर के मुकाबले टूटा रुपया
घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी के चलते सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 22 पैसे फिसलकर 79.46 पर आ गया है। इस संदर्भ में मुद्रा कारोबारियों का कहना है कि विदेशी कोषों की आवक जारी रहने से रुपये की गिरावट को थामने में कुछ मदद मिली। छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 फीसदी लुढ़ककर 106.57 पर आ गया।
Gold: हर हॉलमार्क ज्वैलरी पर लिखे होते हैं ये है तीन नंबर, चेक करें कितना शुद्ध है आपका सोना
शीर्ष क्रिप्टोकरेंसी में उछाल
क्रिप्टो मार्केट (Cryptocurrency Price) की बात करें, तो आज कई करेंसी में तेजी देखी जा रही है । बिटकॉइन (Bitcoin Price) 1.89 फीसदी ऊपर 23389.3 डॉलर, इथेरियम 2.83 फीसदी ऊपर 1724.22 डॉलर , लाइटकॉइन 2.27 फीसदी ऊपर 61.650 डॉलर और एक्सआरपी 1.22 फीसदी ऊपर 0.37517 डॉलर पर है।
कैसे पता चलता है सोना शुद्धा है या नहीं? देखें ये फोटो स्टोरी