- लॉकडाउन के बीच निवेशकों का रूख सोने के प्रति अधिक है
- इसलिए उसकी कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखी गई है
- लेकिन फिर भी सोने के भाव में कभी-कभी गिरावट भी होती रहती है
नई दिल्ली: कोरोना वायरस की वजह से अर्थव्यवस्था पटरी से उतर गई है। निवेशक अपना रूख बदल लिए हैं। वे सोना के प्रति आकर्षित हो गए हैं। जिससे उसकी कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हुई है। फिर भी बीच-बीच में थोड़ी बहुत कीमत घटती है। इसी तरह बुधवार को भी सोने के भाव में कमी हुई है। विदेशों में कमजोर रूख के बाद बुधवार को सोने का वायदा भाव 0.39 प्रतिशत घटकर 46,140 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने की कीमत में गिरावट
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, जून डिलीवरी के लिए सोने की कीमतें 6,045 लॉट के लिए कारोबार में 182 रुपए या 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 46,140 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। अगस्त डिलीवरी के लिए सोने की कीमत 197 रुपए या 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 46,345 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें 12,631 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में, सोना 0.49 प्रतिशत नीचे होकर 1,719.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
मंगलवार को ये था सोना का भाव
वायदा बाजार में मंगलवार को सोना 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 46,806 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया था। मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून माह में डिलीवरी वाले सोने की कीमत 167 रुपए या 0.36 प्रतिशत की हानि के साथ 46,806 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई जिसमें 7,605 लॉट के लिए कारोबार हुआ था। सोने के अगस्त माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 137 रुपए या 0.29 प्रतिशत की हानि के साथ 46,934 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई जिसमें 11,887 लॉट के लिए कारोबार हुआ। ग्लोबल स्तर पर मंगलवार को न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,744.30 डॉलर प्रति औंस रह गया था।