- सोने के भाव में गुरुवार को 0.01 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है
- ग्लोबल बाजार में सोने का भाव 0.34 प्रतिशत बढ़ा है
- बुधवार को 0.39 प्रतिशत की गिरावट हुई थी
नई दिल्ली : कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से सोने का हाजिर बाजार बंद है। लेकिन वायदा कारोबार चालू है। गुरुवार को वायदा कारोबार में सोने का भाव 4 रुपए बढ़कर 46,535 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया क्योंकि सटोरियों ने मजबूती के साथ मांग को पूरा किया। हाल के दिनों में सोने भाव में उतार चढ़ाव देखने को मिला है लेकिन निवेशक इस पीली धातु को अधिक पसंद कर रहे हैं।
जून और अगस्त डिलीवरी के लिए सोने का भाव
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, जून के लिए सोने का कॉन्ट्रैक्ट 4 रुपए या 0.01 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 46,535 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया और 4,055 लॉट के लिए कारोबार हुआ। अगस्त डिलीवरी के लिए पीली धातु 79 रुपए या 0.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 465586 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें 13553 लॉट के लिए कारोबार हुआ। एक्सपर्ट ने कहा कि प्रतिभागियों की वजह से सोने की कीमतों में बढ़ोतरी के ताजा कारण हैं। गुरुवार को न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.34 प्रतिशत बढ़कर 1,732.60 डॉलर प्रति औंस हो गया।
बुधवार को सोने के भाव में 182 रुपए की हुई थी गिरावट
विदेशों में कमजोरी के रुख के कारोबारियों द्वारा अपने जमा सौदों की कटान करने से वायदा बाजार में बुधवार को सोना 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 46,140 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया था। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून माह में डिलीवरी वाले सोने की कीमत 182 रुपए या 0.39 प्रतिशत की हानि के साथ 46,140 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई जिसमें 6,045 लॉट के लिए कारोबार हुआ। सोने के अगस्त माह में डिलीवरी वाले कॉनट्रैक्ट की कीमत 197 रुपए या 0.42 प्रतिशत की हानि के साथ 46,345 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई जिसमें 12,631 लॉट के लिए कारोबार हुआ। ग्लोबल स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,719.70 डॉलर प्रति औंस रह गया।