- कोरोना वायरस का असर सोने के बाजार पर भी नजर आ रहा है
- सोमवार से शॉपिंग मॉल, रेस्टोरेंट्स ओपन होने के बाद भी लोग खरीददारी में उत्साह नहीं दिखा रहे हैं
- सोने, चांदी का कारोबार सोमवार को भी मंदा ही रहा है
Gold Price Today, 8 June 2020 : बाजार खुला है लेकिन कोरोना वायरस की वजह डिमांड सुस्त है। इसलिए लगातार पांचवें कारोबारी दिन सोने के भाव में गिरावट देखने को मिली है। सोमवार को 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 46480 रुपए हैं और 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 42580 रुपए है। वहीं चांदी की कीमत 47800 रुपए प्रति किलोग्राम है। शुक्रवार को यानी 5 जून को 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 46700 रुपए था। और 22 कैरेट सोने की कीमत 42770 रुपए थी और चांदी 47800 रुपए प्रति किलो बिकी थी। सोने का यह भाव इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) से लिया गया है।
दिल्ली के हाजिर सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 274 रुपए की गिरावट के साथ 47185 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया था। बुधवार को सोना 47,459 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 542 रुपए कम हुई थी और 49,558 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई थी। ibjarates.com के अनुसार नीचे सोना और चांदी के भाव इस प्रकार है।
सोना ( प्रति10 ग्राम) चांदी (प्रति किलो)
08 जून 2020 46479 रुपए 47800 रुपए
05 जून 2020 46696 रुपए 47800 रुपए
04 जून 2020 46767 रुपए 47930 रुपए
03 जून 2020 46845 रुपए 48295 रुपए
02 जून 2020 47075 रुपए 49540 रुपए
01 जून 2020 47043 रुपए 49330 रुपए
29 मई 2020 46929 रुपए 48435 रुपए
28 मई 2020 46995 रुपए 47905 रुपए
27 मई 2020 46290 रुपए 47000 रुपए
26 मई 2020 46799 रुपए 47625 रुपए
वायदा कारोबार में सोना भाव बढ़ा
सोमवार को वायदा कारोबार में सोने का भाव 350 रुपए बढ़कर 46,048 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया, क्योंकि सटोरियों ने मजबूती के साथ मांग को पूरा किया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, अगस्त के लिए सोने का कॉन्ट्रैक्ट 350 रुपए या 0.77% की वृद्धि के साथ, 13,586 लॉट के लिए कारोबार हुआ। अक्टूबर डिलीवरी के लिए पीली धातु 357 रुपए या 0.78 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5,446 लॉट के लिए कारोबार हुआ, जो 46,220 रुपए प्रति 10 ग्राम था। ग्लोबल स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का मूल्य 1.03 प्रतिशत बढ़कर 1,700.40 डॉलर प्रति औंस हो गया।
सोना व चांदी बेचने की समयसीमा में ढील
बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एक्सचेंज ट्रेडेड कमोडिटी डेरिवेटिव्स के जरिए किए गए निवेश के निपटान के लिए म्यूचुअल फंड्स के पास मौजूद सोना व चांदी बेचने की समयसीमा में शुक्रवार को ढील दी। सेबी ने एक्सचेंज ट्रेडेड कमोडिटी डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट के निपटान के लिए म्यूचुअल फंड के द्वारा भौतिक संपत्तियों की बिक्री से संबंधित अपने करीब एक साल पुराने निर्देशों को संशोधित किया है। सेबी ने एक सर्कुलर में कहा कि भौतिक रूप से उपस्थित सोने और चांदी की बिक्री करने की समय सीमा अब 180 दिन है। अन्य सामानों के लिए यह (समयसीमा) कॉन्टैक्ट के तत्काल अगले समाप्ति दिन तक रहेगी। पहले यह समय सभी सामानों के लिए 30 दिनों का था।