- सोने की कीमत में 12 हजार से अधिक की गिरावट
- सोने की खरीद के लिए बेहतर समय
- पिछले वर्ष अगस्त के महीने में सोने की कीमत 56,310 रुपए थी
Gold price today, 06 March 2021: गोल्ड यानी सोने के प्रति दीवानगी हर एक शख्स की होती है। यह अलग बात है कि सोने की कीमत इतनी अधिक होती है जो सामान्य पहुंच से बाहर हो जाती है।हाल के दिनों में सोने की कीमत आसमान को छू रही थी। अगर बात पिछले वर्ष अगस्त के महीने की करें तो प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 56, 310 रुपए थी। ये वो वक्त था जब निवेश के लिए सलाह नहीं दी जा रही थी। लेकिन इस समय सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की जा रही है। इस समय सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 44 हजार के करीब है। यानी कि सोने की खरीद के लिए यह उचित समय है।
सोने के भाव में गिरावट जारी रहेगी या कीमत बढ़ेगी
अब सवाल यह है कि सोने की कीमत में गिरावट का यह दौर अभी जारी रहने वाला है या बेलगाम होकर सोने का भाव फिर आसमान पर पहुंच जाएगा। इसके लिए अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत क्या है उसे देखना और समझना जरूरी है। इस सम अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 43, 900 के नीचे है, अगर अगस्त से तुलना करें तो करीब 15 फीसद की गिरावट है। ऐसे में बाजार के जानकार बता रहे हैं कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में करीब 1450 डॉलर प्रति औंस की कमी आ सकती है। इसका अर्थ यह है कि प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत करीब 38,700 करीब जा सकती है।
क्यों बढ़ी कीमत
पिछले वर्ष में सोने के भाव में तेजी के लिए कोरोना वायरस जिम्मेदार था। जानकार कहते हैं कि लोग निवेश के लिए सुरक्षित ठिकाने की तलाश में थे। आमतौर पर सोने में निवेश हमेशा से ही सुरक्षित रहा है। शेयर बाजार में लोगों ने कोरोना की वजह से निवेश कम कर दिया था। दरअसल निवेश के बेहतर नतीजे आएंगे या नहीं इसे लेकर डर पनपना स्वाभाविक था।
क्यों कीमतों में आ रही है कमी
अब कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए वैक्सीन बाजार में है और उसका असर कीमतों में कमी के रूप में नजर भी आ रहा है। अब निवेशकों के दूसरे विकल्पों में भी अवसर देख रहे हैं और उसकी वजह से सोने की कीमतों में कमी आ रही है। निवेशकों को लगता है कि सोने की जगह दूसरे विकल्पों में रिटर्न मिलने में कम समय लगता है लिहाजा सोने में लोग अब निवेश करने से बच रहे हैं।
निवेश के लिए सोना बेहतर विकल्प
पिछले साल सोने ने 28 फीसदी का रिटर्न दिया है। जबकि उससे पहले सोने पर रिटर्न करीब 23 फीसदी रहा था। जानकार बताते हैं कि अगर आप लंबी अवधि के लिए सोने में निवेश कर रहे हैं तो गोल्ड अभी भी इंवेस्टमेंट के लिए सुरक्षित विकल्प है क्योंकि शानदार रिटर्न पाने की संभावना हमेशा बरकरार रहती है।