- मजबूत डॉलर अन्य मुद्राओं को रखने वाले खरीदारों के लिए सोना अधिक महंगा बनाता है।
- ग्लोबल मार्केट में आज सोना और चांदी सस्ता हुआ।
- कच्चे तेल की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई।
Gold and Silver Rate Today, 24 June 2022: जुलाई में फेड रेट में 75 आधार अंकों की बढ़ोतरी की उम्मीद के बीच शुक्रवार की सुबह सोना वायदा की कीमत (Gold Price) में मामूली गिरावट आई। शुरुआती कारोबार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना अगस्त डिलीवरी वाला सोना वायदा 44 रुपये या 0.09 फीसदी गिरकर 50,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। जुलाई डिलीवरी वाली चांदी वायदा (Silver Price) 59,505.00 रुपये प्रति किलोग्राम पर सपाट कारोबार कर रही थी। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 78.20 पर पहुंच गया।
अमेरिकी कांग्रेस में गवाही के अपने दूसरे दिन में यूएस फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने गुरुवार को कहा कि 40 साल की उच्च महंगाई पर लगाम लगाने के लिए केंद्रीय बैंक की प्रतिबद्धता 'अनकंडिशनल' है। दुनिया का सबसे बड़ा सोना-समर्थित एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड, एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट (SPDR Gold Trust) ने कहा कि गुरुवार को उसकी होल्डिंग 0.81 फीसदी गिरकर 1,063.07 टन हो गई, जो एक दिन पहले 1,071.77 टन थी।
Share Market Today, 24 June 2022: बाजार की दमदार शुरुआत, इन शेयर्स ने किया मालामाल
ग्लोबल मार्केट में इतना है दाम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सभी कीमकी धातुओं की कीमत में गिरावट आई। सोना 0.47 फीसदी सस्ता होकर 1830 डॉलर पर आ गया। चांजी की कीमत 1.89 फीसदी कम हुई और 21.09 डॉलर हो गई। तांबा 5.15 फीसदी सस्ता हुआ और 374.65 डॉलर पर आ गया। जिंक 1.55 फीसदी गिरकर 3537 डॉलर और एल्युमिनियम 2.13 फीसदी गिरकर 2480 डॉलर पर आ गया। कच्चे तेल की कीमत (Crude Oil Price) में भी गिरावट दर्ज की गई।