- एमसीएक्स पर सोना वायदा 52 रुपये की गिरावट के साथ 48,776 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
- अमेरिकी सोना वायदा 0.3 फीसदी गिरकर 1,846.80 डॉलर पर आ गया।
- IBJA की ओर से भी सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट्स जारी किए जाते हैं।
Gold and Silver Rate Today, 22 November 2021: सोमवार को सोने और चांदी की वायदा कीमत (Gold and silver futures prices) सपाट रही क्योंकि केंद्रीय बैंकों की टिप्पणी से पता चलता है कि उम्मीद से पहले ही दरों में बढ़ोतरी हो सकती है। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.11 फीसदी या 52 रुपये की गिरावट के साथ 48,776 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी वायदा 0.01 फीसदी या 9 रुपये की तेजी के साथ 65,565 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
यूरोप में COVID-19 मामलों में वृद्धि के कारण मजबूत डॉलर के साथ पीली धातु ने तीन सप्ताह में अपनी पहली साप्ताहिक गिरावट दर्ज की। अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में उछाल से भी सोने की कीमतों में गिरावट का दबाव बना। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, हमें उम्मीद है कि सोने की कीमतों में गिरावट आएगी।
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक हाजिर बाजार में गुरुवार को सबसे ज्यादा शुद्धता वाला सोना 49,235 रुपये जबकि चांदी 66,486 रुपये पर बिकी। IBJA की ओर से भी सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट्स जारी किए जाते हैं। आज 999 शुद्धता वाले सोने की कीमत 48,949 रुपये प्रति 10 ग्राम है। इसके अलावा 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 48,753 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, चांदी 65,727 रुपये प्रति किलोग्राम पर है।
वैश्विक बाजार में इतनी रही कीमत
हाजिर सोना 1,845.48 डॉलर प्रति औंस हो गया। अमेरिकी सोना वायदा 0.3 फीसदी गिरकर 1,846.80 डॉलर पर आ गया। हाजिर चांदी 0.1 फीसदी गिरकर 24.57 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। प्लेटिनम 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 1,025.33 डॉलर और पैलेडियम 0.7 फीसदी की गिरावट के साथ 2,047.13 डॉलर पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह प्रमुख एशियाई केंद्रों में सोने की भौतिक मांग में नरमी आई।
ऐसे चेक करें सोने की शुद्धता
भारत में शादियों के सीजन में सोने की मांग बढ़ जाती है। ऐसे में आपको सोना खरीदने से पहले इसकी शुद्धता जरूर चेक कर लेनी चाहिए। सरकारी ऐप 'BIS Care app' के जरिए आप गोल्ड की शुद्धता को चेक कर सकते हैं।