- आज चांदी वायदा 78 रुपये की तेजी के साथ 64,483 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
- कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से सोने की मांग प्रभावित हुई है।
- पिछले सोमवार के बाद से सोने का हाजिर भाव 625 रुपये से अधिक बढ़ा।
Gold and Silver Rate Today, 20 January 2022: पिछले सत्र के दौरान दो महीने के शिखर के करीब पहुंचने के बाद गुरुवार को सोने की कीमतें सपाट स्तर पर कारोबार कर रही हैं। एमसीएक्स पर सोना वायदा (Gold futures on MCX) 0.01 फीसदी या 4 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 48,373 रुपये प्रति 10 ग्राम पर सपाट रहा। चांदी वायदा (Silver futures) 0.12 फीसदी या 78 रुपये की तेजी के साथ 64,483 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
प्रभावित हुई फिजिकल सोने की खरीदारी
पिछले हफ्ते भारत में फिजिकल सोने की खरीदारी प्रभावित हुई क्योंकि कीमतों में इजाफा हुआ और कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों (Covid Cases in India) ने ग्राहकों को खरीदारी स्थगित करने के लिए प्रेरित किया, जबकि शीर्ष उपभोक्ता चीन में नए साल के उत्सव से पहले मांग स्थिर हो गई।
सोमवार के बाद से 625 रुपये बढ़ा सोने के हाजिर भाव
हाजिर बाजार में सबसे ज्यादा शुद्धता वाला सोना 48,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक बुधवार को चांदी की कीमत 63,557 रुपये प्रति किलोग्राम थी। पिछले सोमवार के बाद से सोने के हाजिर भाव में 625 रुपये से अधिक की तेजी आई है, जबकि चांदी 10 जनवरी के बाद 3,200 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक उछल गई है।
वैश्विक बाजारों में इतनी रही कीमत
हाजिर सोना 22 नवंबर के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर स्थिर था। यह 1,839.36 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रहा। अमेरिकी सोना वायदा 0.1 फीसदी नीचे 1,840.60 डॉलर पर था। हाजिर चांदी 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 24.09 डॉलर प्रति औंस पर, प्लैटिनम 0.1 फीसदी की तेजी के साथ 1,022.60 डॉलर और पैलेडियम 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 1,992.71 डॉलर पर बंद हुआ।