GST collections fall : वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि सकल माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह अगस्त महीने में 86,449 करोड़ रुपए रहा। यह जुलाई महीने में प्राप्त 87,422 रुपए से कम है। पिछले साल के इसी माह के मुकाबले जीएसटी संग्रह का यह 88% है। अगस्त 2019 में जीएसटी संग्रह 98,202 करोड़ रुपए था।
सकल संग्रह में केंद्रीय माल एवं सेवा कर (सीजीएसटी) 15,906 करोड़ रुपए, राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) 21,064 करोड़ रुपए, एकीकृत माल एवं सेवा कर (आईजीएसटी) 42,264 करोड़ रुपए और उपकर 7,215 करोड़ रुपए रहा। आईजीएसटी में आयातित वस्तुओं पर प्राप्त 19,179 करोड़ रुपए शामिल है।
सरकार ने नियमित निपटान के तहत आईजीएसटी से सीजीएसटी मद में 18,216 करोड़ रुपए और एसजीएसटी में 14,650 करोड़ रुपए का निपटारा किया है। मंत्रालय के अनुसार अगस्त, 2020 में नियमित निपटान के बाद केंद्र और राजय सरकारों का कुल राजस्व सीजीएसटी के लिये 34,122 करोड़ रुपए और एसजीएसटी के लिए 35,714 करोड़ रुपए रहा।