लाइव टीवी

SBI में अकाउंट है? तुरंत प्राप्त कर सकते हैं 40 लाख रुपए तक जीवन बीमा

Updated Apr 09, 2021 | 19:27 IST

एसबीआई के ग्राहक हैं तो आप कुछ स्टेप्स को फोलो करके तुरंत 40 लाख रुपए तक का जीवन बीमा प्राप्त कर सकते हैं। यहां बताए गए स्टेप्स को फोलो करें।

Loading ...
एसबीआई लाइफ संपूर्ण सुरक्षा

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) YONO के ग्राहक कुछ सिंपल स्टेप्स के जरिये तुरंत जीवन बीमा प्राप्त कर सकते हैं। भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक अब भारतीय स्टेट बैंक जीवन बीमा योजना के तहत अपने प्रियजनों की सुरक्षा के लिए 40 लाख रुपए तक का जीवन बीमा प्राप्त कर सकते हैं। एसबीआई लाइफ की संपूर्ण सुरक्षा स्कीम औपचारिक और अनौपचारिक ग्रुप्स के लिए प्योर रिस्क प्रीमियम लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट है। जो नन लिंक्ड और नन पार्टिसिपेटिंग है।

यह एक व्यापक बीमा लाभ पैकेज प्रदान करता है जिसे आपकी खास जरूरतों के अनुरूप बनाया जा सकता है। कई अलग-अलग प्रकार की सवारियां और अन्य वैकल्पिक लाभ उपलब्ध हैं। एक्सीडेंटल डेथ, बीमारी, स्थाई विकलांगता या गंभीर बीमारी के लिए, एडिशनल कवरेज के लिए विकल्प हैं। भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक योनो ऐप के माध्यम से एसबीआई इंस्टेंट लाइफ कवर प्राप्त कर सकते हैं।

YONO के जरिये एसबीआई इंस्टेंट लाइफ कवर का लाभ कैसे उठाएं?  

  1. स्टेप 1: YONO ऐप डाउनलोड करें।
  2. स्टेप 2: जरूरी डिटेल इंटर करें।
  3. स्टेप 3: MPIN का उपयोग करके SBI योनो लॉग इन करें।
  4. स्टेप 4: My Account पर क्लिक करें और इंश्योरेंस आइकन चुनें।
  5. स्टेप 5: 'Buy a Policy' सेक्शन पर क्लिक करें।
  6. स्टेप 6: एसबीआई लाइफ - सम्पूर्ण सुरक्षा को सेलेक्ट करें।
  7. स्टेप 7: सभी नियम और शर्तें पढ़ने के बाद I Accept पर क्लिक करें।
  8. स्टेप 8: सभी प्रमुख विशेषताओं, लाभ, बीमित राशि के बारे में जानें।
  9. स्टेप 9: कोट्स को प्राप्त करें।
  10. स्टेप 10: अपनी प्रीमियम प्लान को चुनें।
  11. स्टेप 11: अपना डिटेल और नॉमनी डिटेल जैसे कि एसओबी, रिलेशनशिफ इंटर करें। 
  12. स्टेप 12: अकाउंट चुनें और चेक बॉक्स पर टिक करें।
  13. स्टेप 13: कंफर्म पर क्लिक करें और प्राप्त ओटीपी इंटर करें।
     

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।