नई दिल्ली: कोरोना वायरस की दूसरी लहर अपने चरम पर है। सरकार लोगों को बिना काम के अपने घरों से न निकलने को कह रही है। अधिकांश लोग अपने घरों में रह रहे हैं। लेकिन जरूरी काम निपटाने के लिए घर से बाहर जाना जरूरी होता है। खास करके बैंकिंग काम के लिए जो ऑनलाइन संभव नहीं हो पाता है तो उसे निपटाने के लिए बैंक जाना ही पड़ता है। कई राज्यों में 10 अप्रैल से 16 अप्रैल के बीच सिर्फ एक दिन बैंक खुलेगा। यानी 10 अप्रैल से 16 अप्रैल तक 6 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसलिए घरों से निकलने से पहले यहां देख लें किस दिन बैंक बंद है और किस दिन बैंक खुला है।
विभिन्न राज्यों में बैंक की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं और सभी बैंक में एक जैसी छुट्टियां नहीं हो सकती है। बैंकिंग छुट्टियां विशिष्ट राज्यों में मनाए जा रहे त्योहारों या उन राज्यों में विशिष्ट अवसरों की अधिसूचना पर भी निर्भर करती हैं।
आइए महत्वपूर्ण बैंक तारीखों पर नजर डालते हैं कि बैंक कब बंद रहेंगे
- 10 अप्रैल: सेकेंड सटरडे
- 11 अप्रैल: रविवार को छुट्टी
- 13 अप्रैल: गुढ़ी पड़वा / तेलुगु नव वर्ष दिवस / उगादी महोत्सव / साजिबू नोंगमापनबा (चीरोबा) / पहला नवरात्र / बैसाखी
- 14 अप्रैल: डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती / तमिल नववर्ष दिवस / विशु / बीजू महोत्सव / चीरोबा / बोहाग बिहू
- 15 अप्रैल: हिमाचल दिवस / बंगाली नव वर्ष दिवस / बोहाग बिहू / सरहुल
- 16 अप्रैल: बोहाग बिहू
हालांकि यह सलाह दी जाती है कि आपको मनाई जा रही राजकीय छुट्टियों की डिटेल देखना चाहिए ताकि आप अपनी बैंक ब्रांच की गतिविधियों का पता लगा सकें।