कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में घरों न निकलें तो बेहतर होगा। फिर कोई जरूरी काम हो खासकर कर बैंकों से जुड़े काम तो पहले पता कर लें बैंक बंद तो नहीं है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के अवकाश कैलेंडर के अनुसार, विभिन्न त्योहारों के चलते 13 अप्रैल से 16 अप्रैल तक देश के अधिकांश हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे। इन छुट्टियों को निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत घोषित किया गया है। नेशनल होलिडे को छोड़कर बैंकिंग छुट्टियां राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों पर निर्भर करती हैं और एक राज्य से दूसरे राज्य में अलग हो सकती हैं। नीचे जानिए कहां और क्यों 13 अप्रैल -16 अप्रैल तक बैंक बंद रहेंगे।
13 अप्रैल को क्यों है बैंक बंद
गुढ़ी पड़वा/ तेलुगु नव वर्ष का दिन / उगादी महोत्सव / साजिबू नोंगमपनबा (चीरोबा) / पहला नवरात्र / बैसाखी
13 अप्रैल को कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक
बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी, श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
14 अप्रैल को क्यों है बैंक बंद
डॉ. बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर जयंती / तमिल नव वर्ष दिवस / विशु / बीजू महोत्सव / चीरोबा / महागुरु
14 अप्रैल को कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक
अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रांची, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।
15 अप्रैल को क्यों है बैंक बंद
हिमाचल दिवस / बंगाली नव वर्ष दिवस / बोहाग बिहू / सरहुल
15 अप्रैल को कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक
अगरतला, गुवाहाटी, कोलकाता, रांची और शिमला में बैंक बंद रहेंगे।
16 अप्रैल को क्यों है बैंक बंद
बोहाग बिहू
16 अप्रैल को कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक
गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे।
इसके अलावा बैंक 21 अप्रैल और 24 अप्रैल को क्रमशः राम नवमी और सेकेंड सटरडे को बंद रहेंगे। बैंक छुट्टियां राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों पर भी निर्भर करती हैं।