Jeevan Shanti Scheme : हर किसी की इच्छा होती है उसका भविष्य सुरक्षित और बेहतर हो। खास करके रिटारयमेंट के बाद की जिंदगी आराम से कटे। इसके लिए चिंतित रहता है। अपनी कमाई से सही स्कीम या प्लान में निवेश करने लगते हैं। भारत की जीवन बीमा कंपनी एलआईसी भी कई स्कीम पेश करती है जो जीवन को सुरक्षित करती हैं। जीवन शांति स्कीम भी एक विकल्प है। इसमें निवेश करके आप पेंशन प्राप्त कर सकते हैं।
एलआईसी जीवन शांति स्कीम क्या है?
एलआईसी जीवन शांति एक सिंगल प्रीमियम स्कीम है यानी इस स्कीम में एक बार निवेश करके आप पेंशन प्राप्त कर सकते है। जीवन भी आप पेंशन उठा सकते हैं। आप पेंशन की राशि मंथली, तिमाही, हाफ ईयरली या सालाना निवेश के आधार पर नियमित राशि प्राप्त कर सकते हैं। नियमित मिलने वाली राशि को एन्युटी कहते हैं। इसमें बेहतर रिटर्न के साथ सुरक्षा की गारंटी मिलती है। इसमें निवेश की अधिकतम सीमा नहीं है। लेकिन न्यूनतम 1.5 लाख रुपए होनी चाहिए।
जीवन शांति स्कीम में कम से कम 1.5 लाख रुपए का निवेश करना जरूरी है। इसमें निवेश करने की अधिकतम सीमा नहीं है। आप जितना चाहें उतना निवेश कर सकते हैं। लेकिन निवेश के लिए आपकी की उम्र कम से कम 30 साल होनी चाहिए। आप इसमें अपनी इच्छानुसार 5, 10, 15, 20 साल में पेंशन शुरू करवा सकते हैं। आपको आसानी से तुरंत पेंशन मिलने लगेगा।
जीवन शांति स्कीम में आप 1.5 लाख रुपए से निवेश कर सकते हैं अगर आप 15 लाख रुपए से 20 साल के लिए निवेश करते हैं तो आपको हर महीने 25 हजार रुपए ज्यादा पेंशन मिल सकती है। आप इसे मंथली, तिमाही, हाफ ईयरली या सालाना ले सकते हैं। अगर निवेश करने वाले की मौत हो जाती है तो इसका लाभ उसके परिवार और नॉमनी को नियमानुसार दिए जाते हैं।
अगर आप जीवन शांति स्कीम के बारे में और ज्यादा जानना चाहते हैं तो आप एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट ओपन करके जान सकते हैं या एलआईसी की किसी ब्रांच में जाकर पता लगा सकते हैं।