CNG-PNG Price: इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने मंगलवार को कई शहरों में सीएनजी और पाइप्ड प्राकृतिक गैस (पीएनजी) दोनों की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी। सीएनजी और पीएनजी के दामों में 2 रुपए से अधिक का इजाफा किया गया है। अक्टूबर के महीने में दूसरी बार दाम बढ़े हैं। राजधानी दिल्ली में आज से CNG के दाम 49 रुपए 76 पैसे प्रति किलो हो गए हैं, जबकि कानपुर, फतेहपुर और हमीरपुर में 66 रुपए 54 पैसे प्रति किलो के हिसाब से CNG मिलेगी।
इसके अलावा दिल्ली में पीएनजी की कीमत 35.11/- प्रति SCM होगी। आज से नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में पीएनजी की कीमत 34.86/- प्रति एससीएम होगी। गुरुग्राम में PNG के दाम 33.31/- पर SCM होंगे।
वहीं आज सुबह 6 बजे से नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत 56.02/- प्रति किग्रा होगी। गुरुग्राम में सीएनजी की कीमत 58.20/- प्रति किग्रा होगी। मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में सीएनजी की कीमत 63.28/- प्रति किग्रा होगी। कानपुर, फतेहपुर और हमीरपुर ये 66.54/- प्रति किग्रा होगी।